muradnagar news : कुट्टू का आटा खाने से आयुध निर्माणी फैक्ट्री परिसर स्थित क्वार्टरो व स्थानीय करीब 4 दर्जन अधिक लोगों बीमार हो गए। गंभीर हालत में लोगों आयुध निर्माणी फैक्ट्री अस्पताल व सीएचसी में भर्ती कराया गया।
मुख्य खाद्य जिला अधिकारी नरेश कुमार झा सीएमओ भावतोष शंखधर एसडीएम संतोष कुमार राय एसीपी नरेश कुमार व थानाध्यक्ष मुकेश सोलंकी ने अस्पताल पहुंचकर मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आधा दर्जन दुकानों से कुट्टू के आटे के नमूने भरकर जांच के लिए भेज दिए। अंकित गर्ग की दुकान को सील कर नोटिस चिपका दिया है। पुलिस ने दुकान के नौकर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
muradnagar news :
सीएमओ भावतोष शंखधर ने बताया कि कुट्टू का आटा खाने से लोगो को उल्टी-दस्त की शिकायत बताई है। जिनका इलाज सीएचसी व आयुध निर्माणी फैक्ट्री स्थित अस्पताल में इलाज हो रहा है। अधिकतर मरीज खतरे से बाहर है। एसीपी नरेश कुमार ने बताया कि धमीजा परचून की दुकान के नौकर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
muradnagar news :