डीएम का नही उनके पिता का काम देखकर कर रहें ट्रोल, क्या ये सही है!

DM Gautam Budh Nagar Medha Rupam। गौतमबुद्ध नगर की जिलाधिकारी मेधा रूपम को उनका नही उनके पिता का काम देखकर ट्रोल किया जा रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या ये सही हैं। दरअसल, इसी कारण मेधा रूपम ने अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स अकाउंट बंद कर दिया है। ट्रोलिंग से परेशान होकर उन्होंने ऐसा किया है।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार की बेटी है मेधा रूपम
बता दें कि मेधा रूपम मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार की बेटी हैं। अहम है कि विपक्ष केंद्र सरकार और निर्वाचन आयोग पर वोट चोरी का लगातार आरोप लगा रहा है। वोट चोरी मुद्दे पर मुख्य चुनाव आयुक्त के साथ उनके परिवार को भी सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। वैसे तो उनकी दोनों बेटियां अफसर है और उनके पति भी। इसी के चलते गौतमबुद्ध नगर की डीएम मेधा रूपम के निजी अकाउंट को भी हर पोस्ट में टैग किया जा रहा है। परिवार के सदस्यों के फोटो भी पोस्ट किए जा रहे हैं। इससे परेशान होकर डीएम ने अपने सभी निजी सोशल मीडिया अकाउंट को निष्क्रिय कर दिया है। इस संबंध में जिलाधिकारी मेधा रूपम ने कहा कि सोशल मीडिया पर उनके परिवार को लेकर तरह-तरह की बातें और फोटो पोस्ट की जा रही हैं। इस कारण उन्होंने निजी अकाउंट फिलहाल बंद कर दिया है। हालांकि इस तरह ट्रोल किया जाना बेहद दुखद है। क्योंकि मेधा रूपम ने यूपीएससी की परीक्षा पास करने के बाद उन्हें ये मुकाम मिला है।

 

यह भी पढ़ें: नोएडा प्राधिकरण में तबादले के बाद भी दूसरी जगह ज्वाइन नहीं कर रहे अधिकारी-कर्मचारी, जानिए क्यों

यहां से शेयर करें