Pension Scheme: पुरानी पेंशन के लिए होगी विशाल रैली

Pension Scheme: 29 जनवरी को पुरानी पेंशन के लिए मेरठ मे होने वाली एक विशाल रैली को सफल बनाने का आवाहन किया गया । इसके लिए पंचायती राज विभाग के अटेवा ब्लॉक अध्यक्ष सतेन्द्र और उपाध्यक्ष राजीव भाई नवादा ने को विकास खंड बिसरख की ग्राम पंचायत बिसाहडा के प्राथमिक विद्यालय मे पुरानी पेंशन के संघर्ष को सफल बनाने के लिए और रैली मे अधिक से अधिक कर्मचारियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए बैठक और सम्पर्क किया ।

यह भी पढ़े: Noida News: क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर 96 हजार ठगे

Pension Scheme: बैठक मे करण खटाना जी (संगठन मंत्री ), विशाल ( ब्लॉक कोषाध्यक्ष ) श्री प्रमोद (ब्लॉक महामंत्री ) व बेसिक शिक्षा विभाग से प्राथमिक विद्यालय मे अध्यापक, अध्यापिकओ और विनोद, कृष्ण, रवि, धर्मवीर, सुरेन्द्री, मनोज, भूपेन्द्र, गुलजारी, महेश, विरेन्द्र, रणधीर, आदि क्रांतिकारी भाईयो ने सहयोग व विचार रखे ।

यहां से शेयर करें