पीठाधीश्वर ब्रह्मऋषि विभूति बीके शर्मा ने आयरन लेडी दुर्गा भाभी की जयंती पर किया नमन

Ghaziabad news   पीठाधीश्वर ब्रह्मऋषि विभूति बीके शर्मा हनुमान ने कहा कि दुर्गा भाभी स्वतंत्रता संग्राम की नारी शक्ति का जीवंत प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि दुर्गा भाभी ने न सिर्फ क्रांतिकारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष किया, बल्कि उन्हें हर मोर्चे पर नैतिक, मानसिक और रणनीतिक सहयोग भी दिया।
बीके शर्मा हनुमान ने बताया कि सांडर्स हत्याकांड के बाद जब भगत सिंह को लाहौर से निकालने की योजना बनी, तब दुर्गा भाभी ने पत्नी बनकर उन्हें ट्रेन से बाहर निकाला था। राजगुरु नौकर के रूप में साथ थे और चंद्रशेखर आजाद तीर्थयात्रियों के भेष में सुरक्षा दे रहे थे। इस ऐतिहासिक यात्रा में दुर्गा भाभी की भूमिका अत्यंत साहसिक और निर्णायक रही। बीके हनुमान ने मंगलवार को नवयुग मार्केट स्थित दुर्गा भाभी चौक पर आयरन लेडी दुर्गा भाभी की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए यह विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
इस अवसर पर राष्ट्रीय संयोजक पंडित अशोक भारतीय, वरिष्ठ समाजसेवी संदीप त्यागी,कार्तिक शर्मा,डॉ  गौरव सैनी, डॉ डीके सिंह, भाजपा नेत्री विनीता पाल,वरिष्ठ समाजसेवी  गौरव बंसल,डॉ  संजय सिंह, वसीम अहमद, डॉ एस.के. मिश्रा,डॉ मोहीत कुमार, डॉ  आर.पी. शर्मा, डॉ श्यामलाल सरकार, डॉ  नरेंद्र मेहता, डॉ  कृष्ण कुमार, डॉ मिलन मंडल मौजूद रहे।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें