जिले के 21 केंद्रों पर शांतिपूर्ण यूपी पीसीएस परीक्षा, सख्त चेकिंग के बाद अभ्यर्थियों को मिली एंटी

Ghaziabad news जिले में रविवार को कड़ी निगरानी के बीच यूपी पीसीएस की परीक्षा कराई गई। अभ्यर्थियों के मुताबिक, परीक्षा में भूगोल, इतिहास और अर्थव्यवस्था से जुड़े प्रश्न उलझाने वाले रहे, जबकि पर्यावरण और करंट अफेयर के प्रश्न सामान्य थे। हालांकि, ज्यादातर अभ्यर्थियों ने परीक्षा का स्तर पिछले साल के मुकाबले आसान बताया। जिले में कुल 21 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा दो पालियों में हुई।
दोनों पालियों में कुल 200-200 अंकों की परीक्षा हुई। इसमें भारतीय राजनीति से लेकर अर्थव्यवस्था, करंट अफेयर, इतिहास समेत विभिन्न विषयों से जुड़े 150 प्रश्न पूछे गए। परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी। कुछ ने आसान तो कुछ ने परीक्षा को कठिन बताया।
सेठ मुकुंद लाल इंटर कॉलेज में परीक्षा देने वाले कार्तिक ने बताया कि पेपर में राजनीति और भूगोल के कई प्रश्न कठिन स्तर के थे। यूपी लोक सेवा के प्रश्न सामान्य स्तर के थे। अभ्यर्थी अभिषेक चौधरी ने बताया कि अर्थव्यवस्था के कई प्रश्न काफी उलझाने वाले रहे, जिन्हें करने में काफी वक्त खराब हो गया। वहीं, सचिका ने भी अर्थव्यवस्था और भूगोल के प्रश्नों का स्तर कठिन बताया, जबकि पर्यावरण और करंट अफेयर के प्रश्न आसान रहे। हालांकि, सभी अभ्यर्थियों ने पिछले साल के मुकाबले इस परीक्षा को आसान बताया। इसके चलते ज्यादातर अभ्यर्थियों के चेहरे खिले रहे।
आधे से ज्यादा लोगों ने छोड़ी परीक्षा
परीक्षा का आयोजन दो पालियों में हुआ। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से लेकर 11:30 बजे तक हुई, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से लेकर शाम 4:30 बजे तक हुई। पहली पाली में कुल उपस्थिति 36.10 प्रतिशत रहे। इसमें पंजीकृत कुल 9600 में से 3466 उपस्थित और 6134 अनुपस्थित रहे। वहीं, दूसरी पाली में कुल पंजीकृत 9600 में से 3430 उपस्थित रहे और 6170 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में उपस्थिति 35.73 फीसदी रही।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें