योग से दुनिया में शांति और मानवता की स्थापना की जा सकती है: सुनील कुमार शर्मा
दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगमय हुआ हॉट सिटी ,कविनगर रामलीला मैदान आदि कई स्थानों पर हुआ भव्य योगाभ्यास कार्यक्रम
ghaziabad news जिला प्रशासन के जरिए आयोजित दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कविनगर स्थित रामलीला मैदान में भव्य योगाभ्यास कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इसके अलावा भी जनपद में जगह -जगह योगा अभ्यास कार्यक्रम आयोजित हुए।
कविनगर रामलीला मैदान में आयोजित योग कार्यक्रम में मुख्य अतिथि साहिबाबाद विधायकएवं कैबिनेट मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार सुनील कुमार शर्मा और अतिविशिष्ठ अतिथि सांसद गाजियाबाद अतुल गर्ग, विशिष्ठ अतिथि अमृत अभिजात प्रमुख सचिव नगर विकास रहें। मुख्य अतिथि,अतिविशिष्ठ अतिथि, विशिष्ठ अतिथि,डीएम इन्द्र विक्रम सिंह, नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक, सीडीओ अभिनव गोपाल, एडीएम सिटी गम्भीर सिंह, जिला विकास अधिकारी प्रज्ञा श्रीवास्तव, डॉ.अशोक राना क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी, प्रसिद्ध एवं ख्यातिलब्ध योगाचार्य यश पाराशर, ललित जायसवाल चीफ वार्डन सिविल डिफेंस आदि गणमान्यों ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। आयुर्वेद विभाग, एवं जिला प्रशासन गाजियाबाद, सिविल डिफेंस गाजियाबाद के जरिए मंचासीन अतिथियों सहित अन्य सभी गणमान्यों एवं योगा टीमों को प्रतीक चिन्ह व पटका देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि साहिबाबाद विधायक एवं कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार सुनील कुमार शर्मा एवं अतिविशिष्ठ अतिथि सांसद गाजियाबाद अतुल गर्ग और डीएम इन्द्र विक्रम सिंह के जरिए योग कार्यक्रम में मौजूद लोगों को योग के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
ghaziabad news
डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि भारतीय मनीषियों द्वारा हमें अनमोल धरोहर के रूप में योग दिया है। हमारे लिए गर्व की बात है कि पीएम मोदी के प्रयासों से आज पूरे विश्व में योग ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ के रूप में मनाया जाता है, जिससे भारतीय संस्कृति को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है। हम सभी ने योग को बेहद सरल भाव से लिया है, हमारे लिए जरूरी है कि हम योग की महत्वता को समझे और दैनिक जीवन में लाये। योग दिवस केवल आसन और प्राणायाम का दिवस ही नहीं है, अपितु यह हमारी पूरी जिन्दगी को सुरक्षित करने का दिन है। योग के आठ अंग हैं। यदि हम अष्टांग योग धीरे-धीरे अपने जीवन में उतारते हैं तो हम निरोगी हो सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने योग से सम्बंधित अत्यन्त महत्वपूर्ण जानकारी उपस्थित लोगों को मंच के माध्यम से दी ।
मुख्य अतिथि साहिबाबाद विधायक एवं कैबिनेट मंत्री, उत्तर प्रदेश सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि योग हमारी संस्कृति की एक अनमोल धरोहर है, जिससे पूरी दुनिया में शांति और मानवता की स्थापना की जा सकती है। योग के माध्यम से वर्तमान वैश्विक चुनौतियों का सामना किया जा सकता है। क्योंकि योग हमारे मन की विभिन्न विकृतियों को दूर करने, शारीरिक क्षमता बढ़ाने एवं सामाजिक सद्भाव को बढ़ाने में उपयोगी है।
ghaziabad news
अतिविशिष्ठ अतिथि गाजियाबाद सांसद अतुल गर्ग ने कहा कि शारीरिक अस्वस्थता योग के माध्यम से दूर की जा सकती है, हम सभी को योग करना अपनी दिनचर्या का अंग बनाना चाहिए।उसके बाद सुबह 6:00 बजे से 7:30 बजे तक योगाचार्य के जरिए योगाभ्यास कराया गया। उसके बाद पीएम मोदी का वर्चुअल माध्यम से सम्बोधन सुना गया। सैकड़ों लोगों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाया। मंच संचालन पूनम शर्मा ने किया ।
कार्यक्रम मुख्य रूप से सीएमओ डॉ भवतोष शंखधर, सिटी मजिस्ट्रेट , एडीएम (एफ/आर) , अपर नगर आयुक्त , जिला पूर्ति अधिकारी डॉ सीमा बालियान, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी योगेंद्र प्रताप सिंह,सिविल डिफेन्स से अनिल अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता बलदेव राज शर्मा सहित सैकड़ों गणमान्य कार्यक्रम में मौजूद रहे।
ghaziabad news