PCS-2024: पीसीएस के 220 पदों के लिए छह लाख आवेदक, प्री परीक्षा आगामी 17 मार्च को
PCS-2024: प्रयागराज। सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा ( पीसीएस ) 2024 के 220 पदों के लिए करीब छह लाख आवेदकों ने आवेदन किया है। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि सोमवार तक थी।
PCS-2024:
लोक सेवा आयोग पीसीएस प्री परीक्षा आगामी 17 मार्च को आयोजित कराने जा रहा है। मुख्य परीक्षा 17 जुलाई को प्रस्तावित है। आयोग के सचिव ने परीक्षा का प्रस्तावित कार्यक्रम जारी कर दिया है। आयोग की वेबसाइट ओवरलोड हो जाने के कारण अंतिम दिन आवेदको को फार्म भरने में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा। देर शाम तक अभ्यर्थी फार्म भरने के लिए जूझते रहे।
ज्ञातव्य है कि आयोग अब अभ्यर्थियों से विभिन्न परीक्षाओं के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन ( ओटीआर) के तहत आवेदन करा ले रहा है। इसके तहत अभ्यर्थी सभी दस्तावेजों को आयोग की वेबसाइट पर आवेदित कर देगा। उसे आयोग की जिस प्रतियोगी परीक्षा में बैठना होगा उसमें मांगी फीस ही देनी होगी। आयोग ने गत वर्ष यह व्यवस्था लागू की थी। अब तक आयोग में करीब 19 लाख अभ्यर्थियों ने ओटीआर के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।
PCS-2024: