चीनी मिल शुरू होने से पूर्व किसानों का भुगतान करें: इन्द्र विक्रम

ghaziabad news  ें डीएम  इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय स्थित विकास भवन के दुर्गावती देवी सभागार में बुधवार को किसान दिवस का आयोजन किया गया। किसान दिवस में भाकियू के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र सिंह ने भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार ,युवा जिला अध्यक्ष छोटे चौधरी ,वेदपाल मुखिया ,पिंटू चौधरी किसानों समस्याओं को लेकर डीएम इंद्र विक्रम सिंह को ज्ञापन दिया। उप कृषि निदेशक रामजतन मिश्र ने कृषकों से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लेकर विचार विमर्श किया।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किस्त प्राप्त न होने के तीन प्रमुख कारण है-ई-केवाईसी ना होना, एनपीसीआई ना होना, लैण्ड सीडिंग ना होना है। किसान ईकेवाईसी जन सुविधा केन्द्र पर, एनपीसीआई के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता खुलवा कर और  लैण्ड सीडिंग तहसील में जाकर करा सकते हैं। कोई समस्या होने पर उप कृषि निदेशक कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।

ghaziabad news

वेदपाल मुखिया निवासी ग्राम-फजलगढ़ ने कहा कि शुगर मिल मोदीनगर पर कृषकों का गन्ने का भुगतान नहीं होने के कारण किसानों को आगामी फसल की बुआई के लिए कृषि निवेश क्रय करने और पारिवारिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
कहा कि वर्ष-2023-24 का गन्ने का भुगतान अति शीघ्र कराया जाए।
अरुण कुमार निवासी ग्राम खंजरपुर ने कहा कि किसानों की ट्यूबवेल का बिल शासन के जरिए माफ करने का निर्देश जारी किया गया, लेकिन विद्युत विभाग ट्यूबवेलों पर बिजली के मीटर लगा रहा है।
अखिल चौधरी निवासी ग्राम दुहाई ने कहा कि ग्राम दुहाई से ग्राम काकड़ा तक रजवाहे की पटरी की मरम्मत का कार्य कराया जाए।
भाकियू जिलाध्यक्ष ने विजेन्द्र सिंह ने कहा कि मोदीनगर तहसील में किसानों की खतौनी में गलत रकबा अंकित किया जा रहा है। जिसमें बड़े स्तर पर गड़बड़ी की जा रही है। सही तरह से किसान के खतरे का रकबा की उचित जांच करके खतौनी अंकित कराया जाए।
अरूण दहिया कहा कि नगर पालिका परिषद मोदीनगर में एमआरएफ प्लांट न बनाया जाए।

ghaziabad news

प्रमोद कुमार त्यागी निवासी  ग्राम सरना ने कहा कि पाइप लाईन सरना चौक से चुगी नम्बर-3 तक बिजली के पोल व बिजली का नया ट्रांसफार्मर लगाया जाए ।
डीएम ने जल्द बकाया गन्ना भुगतान कराने का दिया आश्वासन
डीएम  इन्द्र विक्रम सिंह ने किसानों को आवश्वासन दिया कि गन्ना भुगतान मिल के शुरू होने से पूर्व की करवा दिया जाएगा। उन्होने मिल के प्रबंधकों और प्रतिनिधियों को कहा कि जल्द से जल्द शेष भुगतान कराएं । इसके साथ ही जिलाधिकारी जिला गन्ना अधिकारी को भी निर्देशित किया गया कि किसानों का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान कराने के लिए गन्ना मिल प्रबंधक के साथ उनकी बैठक आगामी 10 दिन के अन्दर अवश्य कराई जाए ।
बैठक में यह रहे मौजूद
इस मौके पर एडीएम (भू ०अ०)विवेक मिश्र ,उप कृषि निदेशक रामजतन मिश्र ,  अधीक्षण अभियन्ता विद्युत राजेन्द्र प्रसाद , जिला कृषि अधिकारी अमित कुमार, जिला कृषि रक्षा अधिकारी विकास कुमार , जिला गन्ना अधिकारी प्रदीप कुमार , मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ एसपी पाण्डेय,  जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह , सहायक अभियन्ता नलकूप कपिल चौहान , अध्यक्ष कृषि विज्ञान केन्द्र मुरादनगर डॉ० प्रमोद कुमार , अधीक्षण अभियन्ता विद्युत लोनी श्रीराम परियोजना अधिकारी नेडा सुभाष चन्द ,  राज्य सेतु निगम के सहायक अभियन्ता उमेश गांधी , सहायक निदेशक मत्स्य ऋचा चौधरी और तन्नवी शर्मा मौजूद रही।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें