मतदाताओं के वोटर कार्ड बनाने पर दे विशेष ध्यान : डीएम
1 min read

मतदाताओं के वोटर कार्ड बनाने पर दे विशेष ध्यान : डीएम

Ghaziabad news :  जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में अधिकारियों एवं मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ बैठक करते शहर की ग्रुप हाउसिंग सोसायटी और बहुमंजिला बिल्डिंगों में बनाए गए मतदेय स्थलों को फाइनल करते हुए अब अंतिम रूप दिया गया है।
जिलाधिकारी ने बैठक में अवगत कराया कि भारत निर्वाचन आयोग के निदेर्शानुसार ग्रुप हाउसिंग सोसायटी और बहुमंजिला बिल्डिंगों में मतदेय स्थल बनाए गए हैं। विधानसभा लोनी में 3 बहुमंजिली भवनों में 6 मतदेय स्थल, मुरादनगर में 5 बहुमंजिला भवनों में 6 मतदेय स्थल,साहिबाबाद में 21 बहुमंजिला भवनों में 33 मतदेय स्थल,सदर गाजियाबाद में 6 बहुमंजिला भवनों में 7 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। इस पर सभी दलों के प्रतिनिधियों ने सहमति व्यक्त की है। जिलाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि को 1 जनवरी-2024 के आधार पर होने वाले विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के बारे में अवगत कराया। इसके तहत निर्वाचन नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 27 अक्टूबर को होगा। दावे एवं आपत्तियां के लिए 27 से 9 दिसंबर तक विशेष अभियान 4 नवंबर,5 नवंबर,25 नवंबर,26 नवंबर,2 दिसंबर,3 दिसंबर तक चलेगा। जबकि ई-रोल में नए फार्म की फीडिंग व अपग्रेड 15 दिसंबर को होगा। दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 26 दिसंबर को होगा। जबकि निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी-2024 को किया जाएगा।

Ghaziabad news

बैठक में दलों के प्रतिनिधियों ने 27 अक्टूबर से शुरू होने वाले विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में जेंडर रेशियों को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार करने का अनुरोध किया। वहीं महिलाओं के नाम मतदाता सूची में अधिक से अधिक बढ़ाने एवं दिव्यांग मतदाताओं के नाम शामिल किए जाने की मांग की। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक मतदेय स्थल पर बीएलओ नियुक्त कर संबंधित सूची जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। फर्जी मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामावली में वर्तमान में विद्यमान है।इन्हें अपमार्जित कराया जाए। मतदाताओं के नाम अपमार्जित कराने के लिए विशेष पुनरीक्षण अभियान के दौरान कार्रवाई की जाएगी।

Ghaziabad news

हरेक विभानसभा में मतदाता जागरूकता के लिए चलाएं अभियान
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में 1 जनवरी-2024 तक 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवक-युवतियों के मतदाता पहचान पत्र बनाने पर विशेष जोर दिया जाए। सभी दिव्यांगजन मतदाताओं का चयन करते हुए उनके बूथों पर व्हील चेयर आदि की सुविधा दी जाए। ताकि उन्हें मतदान करने में कोई समस्या ना आए। मतदान करने को लेकर सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं को जन जागरूकता अभियान चलाया जाए।ताकि वोट प्रतिशत में वृद्धि हो सके। पुनरीक्षण कार्यक्रम व आॅनलाइन आवेदन करने का विधानसभा क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए। ताकि पात्र लोगों के नाम मतदाता सूची में ज्यादा से ज्यादा शामिल हो सकें।
बैठक में यह रहे मौजूद
इस मौके पर सांसद वीके सिंह के प्रतिनिधि विजय मोहन, कांग्रेस से राजेंद्र शर्मा, सुभाष चंद्र शर्मा, सपा से रमेश चंद,बसपा जिलाध्यक्ष विरेन्द्र जाटव, मदनपाल गौतम, ब्रिजेश कुमार सिंह, सुमित देशमुख, मनोज कुमार, त्रिफुल सिंह एवं अपर नगर मजिस्ट्रेट निखिल चक्रवर्ती, लोनी एसडीएम अरुण दीक्षित, मोदीनगर एसडीएम संतोष कुमार राय, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी हरिकृष्ण शर्मा मौजूद रहे।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें