मखाना उत्सव के अवसर पर पटना पहुंचे चौहान ने मीडिया से बातचीत में विपक्ष पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा, “विपक्ष बिहार के विकास से कुंठित है। हम महिलाओं, किसानों और गरीबों के सशक्तिकरण पर काम कर रहे हैं, लेकिन वे परिवारवाद और कुर्सी की लड़ाई में फंसे हैं। एक तरफ लालू प्रसाद यादव जैसे नेता परिवार की राजनीति में लिप्त हैं, वहीं राहुल गांधी जैसे युवा नेता विदेश घूमने में व्यस्त हैं। बिहार की जनता अब ऐसे नेताओं को माफ नहीं करेगी।” चौहान ने आरजेडी प्रमुख लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी बेटी तक को कुर्सी के लिए किडनी दान करने का तिरस्कार किया गया, जो विपक्ष की सच्ची मानसिकता को उजागर करता है।
केंद्रीय मंत्री ने बिहार में एनडीए सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार ने विकास की ऐसी गंगा बहाई है, जो विश्व के लिए उदाहरण है। उन्होंने मखाना उत्पादन बढ़ाने और लागत घटाने पर जोर दिया। चौहान ने कहा, “मखाना बिहार की पहचान है। मधुबनी, दरभंगा, सुपौल जैसे जिलों में इसका उत्पादन बढ़ाकर हम वैश्विक स्तर पर बिहार को मजबूत करेंगे। मखाना बोर्ड के गठन से किसानों को बड़ा लाभ मिलेगा।”
चौहान ने आगामी बिहार विधानसभा चुनावों (2025) पर भरोसा जताते हुए कहा कि एनडीए रिकॉर्ड तोड़ बहुमत से सत्ता में लौटेगा। उन्होंने कहा, “2026 में एनडीए सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए सरकार बनेगा। बिहार की जनता विकास के रास्ते पर चल रही है और विपक्ष की नकारात्मक राजनीति को ठुकराएगी।” यह बयान ऐसे समय आया है जब हाल ही में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अंतिम मतदाता सूची पर विपक्ष ने ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाया था। एनडीए ने इसे खारिज करते हुए कहा कि 21.53 लाख नए मतदाता जोड़े गए हैं, ज्यादातर अत्यंत पिछड़ी जातियों और दलित समुदाय से।
विपक्षी दलों ने चौहान के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। आरजेडी नेता ने कहा कि एनडीए केवल जुमलों की राजनीति कर रहा है, जबकि बिहार में बेरोजगारी और गरीबी बढ़ रही है। वहीं, कांग्रेस ने परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा खुद राजशाही की तरह चल रही है।
पटना में चौहान की यह यात्रा एनडीए की चुनावी रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है। वे हाल ही में पूर्व चंपारण और अन्य जिलों में कार्यकर्ताओं से मिले थे, जहां उन्होंने ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ पर जोर दिया।

