Patna News : मंगलवार की रात पटना के कोतवाली थाने में उस वक्त जमकर हंगामा हुआ जब कमला नेहरू नगर की कुछ महिलाएं देर रात थाने पहुंच गईं और पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी करने लगीं। महिलाओं ने न सिर्फ पुलिसवालों को गालियां दीं, बल्कि थाने के अंदर घुसकर उन्हें उंगलियां भी दिखाईं और उनकी वर्दी पर हाथ भी डाल दिया।
यह घटना मंगलवार देर रात की है जब महिलाएं किसी बात को लेकर कोतवाली थाने पहुंचीं। मौके पर मौजूद सूत्रों के अनुसार, महिलाएं काफी आक्रोशित थीं और आते ही पुलिसकर्मियों पर भड़क गईं। उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए पुलिसवालों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। स्थिति तब और बिगड़ गई जब महिलाओं ने थाने में घुसकर पुलिसकर्मियों को धमकाना शुरू कर दिया और कुछ ने उनकी वर्दी पर भी हाथ डाला।
इस अप्रत्याशित हंगामे से थाने में मौजूद पुलिसकर्मी भी सकते में आ गए। हालांकि, उन्होंने संयम बरतते हुए स्थिति को संभालने का प्रयास किया। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिलाएं किस कारण को लेकर इतनी आक्रोशित थीं और थाने क्यों पहुंची थीं। पुलिस ने इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। इस घटना से पुलिस महकमे में भी चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर किस वजह से महिलाएं इतनी हिंसक हो गईं और उन्होंने थाने के अंदर घुसकर पुलिसवालों से इस तरह की बदसलूकी की।
Patna News: कोतवाली थाने में महिलाओं का हाई वोल्टेज ड्रामा, फाड़ दी पुलिसवालों की वर्दी

