Patna NEET student death case: पटना के शंभू गर्ल्स हॉस्टल में नीट की तैयारी कर रही जहानाबाद की छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले में आज नया मोड़ आ गया। मृतका के परिजन बिहार के डीजीपी विनय कुमार से मिले, लेकिन मुलाकात के बाद गुस्से में बाहर निकले। छात्रा की मां ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “पुलिस बिक चुकी है, हमें उनपर भरोसा नहीं। दबाव बनाया जा रहा है, न्याय की कोई उम्मीद नहीं।”
परिजनों का आरोप है कि डीजीपी ने उन्हें डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के पास भेज दिया। इसके बाद सम्राट चौधरी ने चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी के साथ हाई-लेवल मीटिंग की। डीजीपी ने पटना आईजी और एसएसपी को तलब किया है। मामले की जांच एसआईटी कर रही है, लेकिन परिवार सीबीआई जांच की मांग पर अड़ा है।
6 जनवरी को हॉस्टल में बेहोश मिली छात्रा को अस्पताल ले जाया गया, जहां कोमा में रहने के बाद मौत हो गई। शुरुआत में पुलिस ने नींद की गोलियां खाने से सुसाइड बताया, लेकिन फॉरेंसिक रिपोर्ट में कपड़ों पर सीमेन मिलने से यौन शोषण का शक गहराया दिया। परिवार रेप और मर्डर का आरोप लगा रहा है। हॉस्टल सील हो चुका है, कई लोगों के सैंपल लिए गए है।
महिला संगठनों का प्रदर्शन लगातार जारी है, मामले में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो रही, लेकिन न्याय की उम्मीद कम की जा रही है। जांच जारी है, जल्द खुलासे की उम्मीद।

