Patna Fire: गैस सिलेंडर में विस्फोट, पटना के गोलघर के पास लगी भयंकर आग
Patna Fire: बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर अगलगी की घटना सामने आई है। पटना में ऐतिहासिक गोलघर से कुछ दूर सबसे पुराने श्मशान बांस घाट के पास शुक्रवार दोपहर को भीषण आग से अफरातफरी मच गई। बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र की झुग्गियों से आग फैली और बांस घाट के आसपास की बसावट को अपनी चपेट में ले लिया। अशोक राजपथ पर इस आग से भीषण जाम लग गया। आग में कुछ-कुछ देर पर सिलेंडर फटने की आवाज से लोग घबराए दिखे। फायर स्टेशन से कुछ ही दूरी पर यह आग लगी, लेकिन भीषण गर्मी में इस विकराल आग पर काबू पाने में अग्निशमन दल को घंटों मशक्कत करनी पड़ी।
Patna Fire:
जानकारी के अनुसार, यहां कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं। बताया गया कि पछुआ हवा के कारण आग की लपटें विकराल रूप धारण किए हुए हैं। ऐसे में आग बुझाने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। जानकारी यह भी मिल रही है कि बीच-बीच में गैस सिलेंडरों के विस्फोट होने की आवाज आ रही है। इससे इलाके में दहशत का माहौल है। आग लगने के स्थान पर सामने सड़क पर लोगों की भीड़ जुटी हुई है। वहीं, फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं।
Patna Fire: