नोएडा । सेक्टर-39 स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय में मरीजों के बेहतर इलाज और अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक और कदम बढ़ाया गया है। मंगलवार को विधायक पंकज सिंह ने अस्पताल परिसर में ईईजी (इलेक्ट्रोएन्सेफलोग्राफी) कक्ष का शुभारंभ किया। ईईजी के लिए मरीजों को दिल्ली जाना पड़ता था या फिर निजी लैब पर निर्भर रहना पड़ता था।
इस अवसर पर विधायक पंकज सिंह ने कहा कि अब नोएडा व आसपास के मरीजों को मस्तिष्क से जुड़ी जांच के लिए दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा। यह सुविधा अब जिले के सरकारी अस्पताल में ही उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार जनता को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
ईईजी मशीन के माध्यम से मरीज के मस्तिष्क की विद्युत गतिविधि (ब्रेन वेव्स) को रिकॉर्ड किया जाता है। यह जांच मिर्गी, नींद संबंधी विकार और अन्य न्यूरोलॉजिकल बीमारियों के निदान में बेहद उपयोगी है। अस्पताल की सीएमएस अजय राणा ने बताया कि अब मरीजों को इस जांच के लिए दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा, जिससे समय और धन दोनों की बचत होगी। उन्होंने कहा कि बुधवार से यह सुविधा सभी मरीजों के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। इस मौके पर भाजपा नोएडा महानगर अध्यक्ष महेश चैहान, अस्पताल स्टाफ, डॉक्टर और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
दिल्ली नही नोएडा में मरीजों को मिलेगी सुविधाः जिला अस्पताल में विधायक पंकज सिंह ने किया ईईजी कक्ष का उद्घाटन

