शाहरुख खान की 25 जनवरी 2023 को रिलीज होने वाली पठान फिल्म का पूरी तरह राजनीतिकरण हो रहा है। फिल्म पठान के गाने बेशर्म रंग में दीपिका के भगवा रंग के कपड़ों पर बीजेपी से लेकर कई दूसरे संगठन आपत्ति जता चुके हैं। इसको लेकर अखिलेश यादव ने भगवा रंग के नाम पर राजनीति का आरोप लगाया है।
इस मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा असली मुद्दों से भटकाते हुए लोगों को कभी किसी फिल्म पर तो कभी पाकिस्तान पर ले आती है, लेकिन जिन मामलों पर बात करनी चाहिए उन मामलों में बात नहीं करती। अब भाजपा की नीति एक्सपोज हो चुकी है कि किस तरह से यह लोगों को मुद्दों से भटकाते हैं।