सपनों को पूरा करने के लिए जुनून जरूरी: महेश भट्ट

Ghaziabad news  आईटीएस मोहन नगर के चाणक्य आॅडिटोरियम में बुधवार का दिन बॉलीवुड के नाम रहा। आगामी फिल्म “तू मेरी पूरी कहानी” के प्रमोशनल इवेंट ने कॉलेज परिसर को रोमांच और ऊर्जा से भर दिया। इस भव्य आयोजन में 700 से अधिक छात्र-छात्राओं और 45 प्लस फैकल्टी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इससे पूर्व महेश भट्ट,अनु मलिक,अभिनेता शम्मी दुहन,अभिनेत्री हिरण्य ओझा,श्रुति दास और अर्हान पटेल का आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के वाइस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने पुष्पगुच्छ और शॉल देकर सम्मानित किया। इस प्रमोशनल इवेंट का सबसे आकर्षक क्षण तब आया जब मशहूर संगीतकार अनु मलिक ने फिल्म का एक गीत लाइव प्रस्तुत किया। उनकी जादुई आवाज ने आॅडिटोरियम को तालियों से गूंजा दिया।
निर्देशक महेश भट्ट ने छात्रों से संवाद करते हुए रचनात्मकता और फिल्म निर्माण की बारीकियों को साझा किया।
उन्होंने कहा कि हर कहानी का अपना सफर होता है, और सपनों को पूरा करने के लिए जुनून सबसे जरूरी है।
आईटीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ. आरपी चड्ढा, निदेशक डॉ. अजय कुमार,डॉ. सुनील कुमार पांडे , और प्राचार्या डॉ. नैंसी शर्मा ने भी छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए जोश, रचनात्मकता और आत्मविश्वास को बढ़ाने का संदेश दिया।

Ghaziabad news

 

 

 

 

 

यहां से शेयर करें