आलिया में उत्तीर्ण की सीए फाउंडेशन की प्रवेश परीक्षा 

shikohabad news :  चार्टर्ड अकाउंटेंट की होने वाली एंट्रेंस परीक्षा में शिकोहाबाद नगर की होनहार छात्रा ने अच्छे अंक प्राप्त कर नगर तथा अपने माता पिता का नाम रोशन किया है। छात्रा को टॉप फिफ्टी में जगह मिली है । शिकोहाबाद नगर के सर्राफा व्यवसाई आसिफ अली की छोटी बेटी आलिया बारिसी ने सीए की एंट्रेंस परीक्षा में पहले प्रयास में ही सफलता हासिल कर टॉप 50 में अपनी जगह बनाई है । आलिया ने इंटर की परीक्षा सेंट डोमिनिक्स स्कूल शिकोहाबाद से कॉमर्स एस्ट्रीम में पास की। इसके बाद उसने सीए की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर इस परीक्षा को पास किया है । आलिया की बड़ी बहन अरीवा भी चार्टेड अकाउंटेंट कर रही है वहीं छोटा भाई हाई स्कूल में पढ़ रहा है।  आलिया के सीए फाफाउंडेशन एग्जाम उत्तीर्ण करने पर डॉ. आस  मोहम्मद समेत उनके शुभचिंतको ने बधाई दी है।
यहां से शेयर करें