Parliament: संसद परिसर में NDA संसदीय दल की बैठक जारी, पीएम मोदी भी पहुंचे
1 min read

Parliament: संसद परिसर में NDA संसदीय दल की बैठक जारी, पीएम मोदी भी पहुंचे

Parliament: नई दिल्ली। मंगलवार को संसद सत्र का सातवां दिन है. लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव में चर्चा हो रही है. पीएम लोकसभा में शाम चार बजे अपना धन्यवाद प्रस्ताव में अपना जवाब देंगे. संसद परिसर में एनडीए संसदीय दल की बैठक शुरू हो चुके हैं. पीएम नरेंद्र मोदी इस बैठक में शामिल होने पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री मोदी आज पहली बार NDA के सांसदों को संबोधित कर सकते हैं। वहीं, एक दिन पहले, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भगवान शिव का चित्र दिखाते हुए सत्ता पक्ष को आड़े हाथों लिया था बीजेपी ने गांधी के भाषण में किए गए कई दावों को चुनौती दी है और अध्यक्ष ओम बिरला से कार्रवाई की मांग की है।

Parliament:

संसद परिसर में एनडीए संसदीय दल की बैठक के लिए पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे। दिल्ली में एनडीए संसदीय दल की बैठक में एनडीए नेताओं ने पीएम मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह और अमित शाह सहित कई शीर्ष मंत्रियों ने सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के भाषण पर बहस के दौरान विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा सरकार पर आरोप लगाए जाने के दौरान हस्तक्षेप किया। यह पहली बार था जब मोदी ने 2014 से प्रधानमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान सदन में किसी सांसद के भाषण के दौरान हस्तक्षेप किया है।

Parliament:

सरकार नई है लेकिन सब कुछ पुराना है: अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव ने कल लोकसभा में राहुल गांधी के भाषण और उनकी हिंदू टिप्पणी पर कहा, अग्निवीर(योजना), ओपीएस और किसानों के मुद्दे कायम हैं। सरकार भले ही नई हो, लेकिन मुद्दे पुराने हैं… यह भाजपा की रणनीति है।

राहुल की चार टिप्पणियों को कार्यवाही से हटाया गया
अल्पसंख्यकों के साथ अन्याय होता है.
उद्योगपति अडानी और अंबानी पर टिप्पणी.
कोटा में पूरी परीक्षा केंद्रीकृत है और अमीरों को फायदा पहुंचाती है.
अग्निवीर योजना सेना की नहीं है, बल्कि पीएमओ की योजना है.
राहुल के लोकसभा भाषण पर हंगामा

Parliament:

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को लोकसभा में नेता विपक्ष बनने के बाद पहला भाषण दिया. राहुल ने भगवान शिव की फोटो को संसद में दिखाते हुए बीजेपी और आरएस पर हमला बोलते हुए कहा कि शिवजी कहते हैं कि डरो मत, डराओ मत. राहुल ने इस्लाम से लेकर ईसाई धर्म और सिख धर्म तक का हवाला दिया. राहुल ने आगे कहा, मोदी जी ने अपने भाषण में एक दिन कहा कि हिंदुस्तान ने कभी किसी पर हमला नहीं किया. हिंदुस्तान अहिंसा का देश है, यह डरता नहीं है. हमारे महापुरुषों ने यह संदेश दिया- डरो मत, डराओ मत. दूसरी तरफ जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं- वो 24 घंटे हिंसा-हिंसा-हिंसा, नफरत-नफरत-नफरत. आप हिंदू हो ही नहीं. हिंदू धर्म में साफ लिखा है कि सच का साथ देना चाहिए. राहुल गांधी की टिप्पणी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपत्ति जताई और कहा, ये विषय बहुत गंभीर है. हिंदू को हिंसक कहना गलत है.

राहुल के इस बयान पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया. राहुल ने कहा, पीएम मोदी और बीजेपी पूरा हिंदू समाज नहीं हैं. आरएसएस पूरा हिंदू समाज नहीं है. नरेंद्र मोदी पूरा हिंदू समाज नहीं है. हिंदू का मतलब आरएसएस-बीजेपी नहीं है. यहां सब हिंदू हैं. राहुल और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के बीच भी सोमवार को सदन के अंदर बहस हो गई. राहुल ने बिड़ला से सवाल किया कि जब वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले तो झुके क्यों हैं? राहुल गांधी ने कहा, जब आपने (स्पीकर ओम बिरला) मुझसे हाथ मिलाया तो मैंने कुछ नोटिस किया. जब आपने मुझसे हाथ मिलाया तो आप सीधे खड़े थे. लेकिन जब आपने मोदीजी से हाथ मिलाया तो आप उनके सामने झुक गए. राहुल के बयान पर विपक्षी गुट ने तालियां बजाईं, वहीं एनडीए सांसदों ने इस पर आपत्ति जताई. गृह मंत्री अमित शाह ने खड़े होकर कहा कि यह आसन के खिलाफ आरोप है.

Parliament:

यहां से शेयर करें