paris olympics: खड़गे ने मेडल जीतने पर मनु भाकर को दी बधाई

paris olympics:

paris olympics: नयी दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने निशानेबाज मानु भाकर को पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी है। श्री खड़गे ने कहा, “भारत ने अपने ओलंपिक अभियान की शुरुआत सुयोग्य पदक के साथ की है।महिलाओं की 10 मीटर पिस्टल स्पर्धा में भारत के लिए कांस्य पदक जीतने पर मनु भास्कर को हमारी बधाई।

paris olympics:

उन्होंने कहा,”आपकी उपलब्धि आपके असाधारण कौशल और दृढ़ता का प्रमाण है। हमें आप पर बेहद गर्व है। यह महत्वपूर्ण अवसर अनगिनत युवा एथलीटों को उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित करे।”

कांग्रेस पार्टी ने भी ‘एक्स’ पर कहा “पेरिस ओलंपिक के वीमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में मनु भाकर ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है।वह शूटिंग में भारत को पदक दिलाने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं।पूरे देश को मनु पर गर्व है।”

paris olympics:

यहां से शेयर करें