Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट आयोग्य करार, अब बिगड़ी तबियत
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में 12 वां दिन भारत के लिए महत्पूर्ण है। विनेश फोगाट का रेसलिंग फाइनल खेला जाना है। मीराबाई चानू वेटलिफ्टिंग के मेडल इवेंट में हिस्सा लेंगी। भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम को जर्मनी की टीम के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलना है, जिसमें उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी। फाइनल में अयोग्य घोषित किए जाने के बाद विनेश फोगाट की तबियत बिगड़ गई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक 2024 रेसलिंग का फाइनल नही खेल पाई हैं। विनेश ने 50 किग्रा भार वर्ग में हिस्सा लिया था। फाइनल से पहले उनका वजन 50 किलो से कुछ ग्राम ज्यादा पाया गया है जिसकी वजह से उन्हें अयोग्य करार दिया गया। पेरिस ओलंपिक 2024 में इतिहास रचने के बाद मनु भाकर 7 अगस्त को भारत लौट आई। बता दें कि भाकर ने शूटिंग में 2 ब्रांज जीते। शूटिंग में मेडल जीतने वाली वे पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं वहीं एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली भी वे पहली भारतीय खिलाड़ी हैं।
पीएम मोदी ने दिए निर्देश
विनेश फोगट के ओलंपिक 2024 के फाइनल होने के मामले को पीएम मोदी ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा से बात की है। पीएम नरेंद्र मोदी ने आईओए अध्यक्ष पीटी उषा से बात की और उनसे इस मुद्दे और विनेश की हार के बाद भारत के पास मौजूद विकल्पों के बारे में प्रत्यक्ष जानकारी मांगी। उन्होंने उनसे विनेश के मामले में मदद के लिए सभी विकल्पों का पता लगाने के लिए कहा.उन्होंने पीटी उषा से यह भी आग्रह किया कि अगर इससे विनेश को मदद मिलती है तो वह अपनी अयोग्यता के संबंध में कड़ा विरोध दर्ज कराएं।