Paris Olympics 2024:पेरिस। भारतीय महिला पहलवान अंतिम पंघाल का पेरिस ओलंपिक 2024 में सफर समाप्त हो गया है। पंघाल पेरिस ओलंपिक में अपना पहला ही मैच हार गईं। अंतिम पंघाल को महिला कुश्ती के 53 किग्रा वर्ग के राउंड ऑफ 16 में तुर्की की पहलवान जेनिप येतगिल से 10-0 से हार का सामना करना पड़ा।
Paris Olympics 2024:
भारतीय रेसलर इस मुकाबले में कभी भी तुर्की की खिलाड़ी पर दबाव नहीं बना सकीं। जेनिप येतगिल ने पूरे मैच में दबाव बनाए रखा और 10-0 की बढ़त लेकर तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर मैच जीत लिया। उधर, तुर्की पहलवान जेनिप येतगिल क्वार्टर फाइनल में जर्मनी की अनिका वेंडल से हार गईं। इसके परिणामस्वरूप, अंतिम पंघाल रेपेचेज राउंड में हिस्सा नहीं लेने की उम्मीदें भी खत्म हो गईं और उनका पेरिस 2024 अभियान समाप्त हो गया।
Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट आयोग्य करार, अब बिगड़ी तबियत
Paris Olympics 2024: