Parinirvana Day: नोएडा में मनाया जाएगा डा. अम्बेडकर का पारिनिर्वाण दिवस

Parinirvana Day: नोएडा। बहुजन समाज पार्टी मुरादाबाद के जिलाध्यक्ष डा. सुनील आजाद एडवोकेट ने रविवार को बताया कि आगामी 6 दिसम्बर को भारत रत्न डा. भीमराव अम्बेडकर साहब के पारिनिर्वाण दिवस राष्ट्रीय दलित प्ररेणा स्थल एवं ग्रीन गार्डन नोएडा में मनाया जाएगा। जिसमें प्रत्येक मुरादाबाद जनपद की प्रत्येक विधानसभा से 50 चौपहिया वाहन ले जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए विधानसभा कमेटी, विधानसभा संगठन प्रभारी, जिलाप्रभारी, पूर्व प्रत्याशी विधान सभा, जिला पंचायत सदस्य एवं नगर कमेटियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

Noida News: ‘पापा की परी’ कार की खिड़की पर बैठकर घूमने चली, 23,500 का चालान

Parinirvana Day:

यहां से शेयर करें