बम की सूचना से दहशत में रहे अभिभावक

दिल्ली -नोएडा, गाजियाबाद के स्कूलों में बम की सूचना से जिले के अधिकारी रहे सतर्क 
Ghaziabad news : देश की राजधानी दिल्ली-नोएडा के स्कूल में मिले धमकी भरे ईमेल का असर गाजियाबाद के भी स्कूलों पर देखने को मिला। जैसे ही यह खबर फैली । शहर के स्कूलों में अभिभावकों के फोन आने शुरू हो गए। स्थिति को देखते हुए सभी स्कूलों की ओर से पैरेंट्स के मोबाइल पर मैसेज भी प्रसारित किया गया कि उनका स्कूल पूरी तरह से सुरक्षित है, अभिभावक पैनिक न हों, आपके बच्चे और स्कूल पूरी तरह से सुरक्षित है। अगर आप अपने बच्चों को स्कूल से ले जाना चाहते हैं, तो वह ले जा सकते हैं। मैसेज जारी होने के बाद भी अभिभावक बडी संख्या में अपने बच्चों को लेने स्कूल पहुंचे।
अभिभावकों के पहुंचने के कारण स्कूलों ने भी बच्चों को बीच क्लास में भेजना शुरू कर दिया। अधिकतर स्कूलों से मैसेज जारी होने के बाद अभिभावक अपने बच्चों को लेने स्कूल पहुंचे । डीपीएस स्कूल मेरठ रोड की प्रिंसीपल कैप्टन डॉ.दिनिशा भारद्वाज सिंह ने कहा कि दिल्ली में घटना के बाद से सभी अभिभावकों को मोबाइल पर पैनिक न होने के मैसेज भेजे गए हैं। लेकिन अगर कोई अभिभावक अपने बच्चों को लेने आ रहे हैं, तो बच्चों को उनके साथ भेजा जा रहा है। स्कूल में सिक्योरिटी और बढ़ा दी गई है, वह बाहरी लोगों के प्रवेश पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। सिर्फ अभिभावकों को भी उनकी आईडी देखने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। इतना ही नहीं कई स्कूलों ने छुट्टी की घोषणा करते हुए ,अपने स्कूल बंद कर दिए और बच्चों को एहतियात बरतते हुए घर वापस भेजा।
क्या कहते हैं डीआईओएस 
डीआईओएस राजेश श्रीवास ने बताया कि स्कूलों को कहा गया है कि अगर उनके पास कोई मैसेज आता है, तो तत्काल पुलिस को इन्फॉर्म करें।

यहां से शेयर करें