गाजियाबाद : आल स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन के पदाधिकारी मंगलवार को एडीएम सिटी (ADM City) से मिले। उनसे आरटीई (RTE)के तहत स्कूलों में दाखिला कराने की मांग की। साथ ही आरटीई सेल बनाए जाने पर खुशी जाहिर की। एसोसिएशन की अध्यक्ष शिवानी जैन ने अपर जिला अधिकारी नगर गंभीर सिंह को बताया कि स्कूल संचालक विभिन्न तरह के बहाने बनाकर सफल आवेदकों को दाखिले नहीं दे रहे हैं। इसके कारण अभिभावक स्कूलों और बीएसए कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं।
यह भी पढ़े: गाजियाबाद :बाजारों में दुकानदारों का 2000 का गुलाबी नोट लेने से इंकार
उन्होंने अपर जिला अधिकारी को सुझाव दिया कि दाखिले कराने की जिम्मेदारी खंड शिक्षा अधिकारियों की तय की जानी चाहिए। एसोसिएशन के महासचिव सचिन सोनी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा आरटीई सेल का गठन होने से अभिभावकों को राहत मिलेगी। इस मामले में शिक्षा विभाग के अधिकारी भी स्कूल प्रबंधन के पक्ष की बात करते हैं। अब अभिभावकों को भी अपनी बात रखने के लिए एक प्लेटफार्म मिला है।
इस मौके पर नवीन, वसीम, अमित कश्यप, इमरान खान, रेवती शरण, किशन कुमार, शक्ति सिंह, मोहम्मद आरिफ खान, नीरज कुमार वर्मा, रियाज्जुदिन, साजिद अली, वरुण आदि मौजूद रहे।