पंडित धीरेंद्र शास्त्री की श्रीमद्भागवत कथाः एक्वा लाइन मेट्रो पहली बार हाउसफूल

नोएडा। नोएडा से ग्रेनो को जोड़ने वाली एक्वा लाइन मेट्रो में बुधवार सभी रिकार्ड तोड़ रही थी। पहली बार ऐसा हुआ कि जब मेट्रो हाउसफूल हुई है। यात्रियों की संख्या ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। एक ही दिन में 88,646 यात्रियों ने मेट्रो में सफर किया है। हर साल एक्सपो मार्ट में आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो के दौरान एक्वा लाइन पर सर्वाधिक यात्री सफर करते हैं। इस बार जैतपुर डिपो स्टेशन के नजदीक चल रही धीरेंद्र शास्त्री के श्रीमद्भागवत कथा में दिव्य दरबार ने ऑटो एक्सपो की भीड़ को पीछे छोड़ दिया। घाटे के दौर से गुजर रही नोएडा मेट्रो रेल निगम (एनएमआरसी) के अधिकारी यात्रियों की भीड़ से गदगद हैं।

यह भी पढ़े : Noida News: बाढ प्रभावित लोगों की मदद को आगे आया नोवरा

बृहस्पतिवार को एनएमआरसी की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार 26 जनवरी 2019 को एक्वा लाइन की शुरुआत हुई थी। इसके बाद कोरोना के कारण लॉकडाउन में काफी समय तक मेट्रो सेवा बंद रही। पाबंदियां हटने पर मेट्रो सेवा बहाल हुई लेकिन लंबे समय तक यात्रियों की संख्या बेहद कम बनी रही। इस साल जनवरी में ग्रेटर नोएडा एक्सपो मार्ट में आयोजित ऑटो एक्सपो के दौरान सबसे ज्यादा यात्रियों ने एक्वा लाइन मेट्रो में सफर किया था। 16 जनवरी को मेट्रो में यात्रियों की संख्या 56,168 दर्ज की गई थी। इससे उपता वल रहा है कि लोग गाड़ियों से आने की बजाय मेट्रो का उपयोग कर रहे है। इससे मेट्रो यानी एनएमआरसी की भी कमाई हो रही है।

अब ग्रेटर नोएडा चल रही बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री की कथा की वजह से यात्रियों की संख्या बढ़ रही है।एक्वा मेट्रो में 54,516 यात्रियों ने सफर किया था। कथा की शुरुआत मंगलवार से हुई थी। इस दिन यात्रियों की संख्या बढ़कर 58,231 तक पहुंच गई और बुधवार को पिछले सारे रिकॉर्ड टूट गए।

यहां से शेयर करें