नोएडा । नोएडा के थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के अर्तगत सोरखा गांव के पास एफएनजी रोड़ पर अचनाक एक कार में आग लग गई। इस बार में पेंट बिजनेसमैन सवार था। जिसकी जलकर मौके पर ही मौत हो गई। ऐसे में सवाल उठ रहे है कि बिजनेसमैन की ये हादसे में मौत है या फिर हत्या। उसके अलावा पुलिस ने डीएनए सैंपल भी लिए है ताकि पता चल गए कि कार में कौन था। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा का बयान
थाना सेक्टर 113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि राजकुमार सिंघल उम्र 46 वर्ष पेंट बेचने का व्यवसाय करते थे। सोमवार की देर रात को वह अपनी कार में सवार होकर परथला चैक की तरफ जा रहे थे तभी अचानक अज्ञात कारण से उनकी कार में आग लग गई। बताया जाता है कि इस घटना के बाद राजकुमार सिंघल ने कार से बाहर निकलने की पूरी कोशिश की लेकिन वह बाहर निकलने में सफल नहीं हो सके। वह कार में ही फंस गए। आग ने देखते ही देखते पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। इससे राजकुमार की जिंदा जलकर मौत हो गई।
मौके पर पहुेची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची, तब तक कार जल गई थी। उन्होंने बताया कि राजकुमार सिंघल की डेड बॉडी को कार से बाहर निकला गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को आशंका है कि मृतक की कार में पेट या ज्वलनशील पदार्थ थिनर रखा था जिसकी वजह से आग ने तेजी पकड़ ली। आग तेजी से फैली और देखते ही देखते जलकर खाक हो गई।

