हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर युवक की दर्दनाक मौत, कोहराम

kairana news :  ऊंचागांव में परिवार के साथ में धान कटाई की मजदूरी पर गए युवक की हाई वोल्टेज लाइन की चपेट hit by high voltage line में आकर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक युवक छह बहनों का अकेला भाई बताया गया है। हादसे से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। ग्रामीणों ने हादसे के लिए विद्युत विभाग को जिम्मेदार ठहराया है।
बुधवार को क्षेत्र के ऊंचागांव निवासी मनोज(20) पुत्र इंद्रपाल प्रजापति अपने परिवार के साथ में गांव के ही महेंद्र के खेत में धान कटाई की मजदूरी पर गया था। इसी दौरान मनोज खेत के ऊपर से गुजर रही हाईवोल्टेज लाइन की चपेट में गम्भीर रुप से झुलस गया। खेत पर काम कर रहे परिजन झुलसे युवक को लेकर गांव के एक निजी चिकित्सक के यहां पहुंचे। चिकित्सक ने गम्भीर हालत के चलते युवक को हायर सेंटर ले जाने को कहा। परिजनों ने युवक को शामली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। मामले की सूचना पर तीतरवाड़ा चौकी प्रभारी एसआई अमरदीप ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी हासिल की। देर शाम तक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नही भेजा गया था।

kairana news :

छह बहनों का अकेला भाई था मृतक युवक
धान कटाई के दौरान विद्युत लाइन की चपेट में आकर मौत का शिकार हुआ युवक मनोज छह बहनों का अकेला भाई only brother of six sisters बताया गया है। मृतक की तीन बहनों की शादी हो चुकी है, जबकि तीन अभी अविवाहित है। मृतक युवक भाई-बहनों में छठे नंबर का बताया जा रहा है। युवक का पिता अक्सर बीमार रहता है। युवक मनोज परिवार के साथ मेहनत-मजदूरी करके घर का खर्चा चला रहा था। आय का कोई मजबूत स्रोत न होने के कारण पूरे परिवार की उम्मीद उस पर ही टिकी थी। हादसे में युवक की मौत से हर कोई गमजदा है।
युवक को लील गई विद्युत विभाग की लापरवाही
ग्रामीणों ने युवक की मौत के लिए विद्युत विभाग को जिम्मेदार ठहराया है। ग्रामीणों का कहना है कि युवक जमीन पर झूलती हुई हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आकर मौत के मुंह में समा गया। आरोप है कि नीचे झुकी विद्युत लाइन के बारे में विद्युत विभाग के अधिकारियों को मौखिक रूप से कई बार अवगत कराया गया, लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई। नतीजन विभाग के निकम्मेपन के चलते परिवार का चिराग बुझ गया। ग्रामीणों ने विभाग के उच्चाधिकारियों से मामले की जांच कराकर कार्यवाही की मांग की है। वहीं, प्रशासन से मृतक आश्रित परिवार को सहायता राशि उपलब्ध कराने की गुहार लगाई है।

kairana news :

यहां से शेयर करें