100 से ज्यादा इनकम टैक्स अफसरों ने शुगर मिल पर मारी रेड, करोड़ों के टैक्स चोरी की आशंका

Asmoli Sugar Mill in Sambhal district IT Raid :यूपी के संभल जिले की असमोली शुगर मिल में बुधवार यानी 29 अक्टूबर दिन निकलते ही इनकम टैक्स की टीम ने रेड कर दी। जब तक कोई समझ पाता तब तक अफसरों ने मिल को कब्जे में ले लिया। बता दें कि आज इनकम टैक्स की 50 से ज्यादा गाड़ियों में करीब 110 से इनकम टैक्स अफसर पहुंचे। इस दौरान वहां मौके पर भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया। ये रेड असमोली के धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स शुगर मिल पर मारी गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक शुभग मिल पर टैक्स चोरी का आरोप लगा है। इसी मामले में इनकम टैक्स की टीम ने इस पर कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि मामले से जुड़े जांच के सिलसिले में टीम दस्तावेजों को खंगाल रही है।छापेमारी के लिए 50 से ज्यादा गाड़ियों में आयकर विभाग की टीम के मिल पहुंच गई। 100 से ज्यादा अफसरों की टीम ने वहां छापा मारा। इस दौरान मौके पर पीएसी और भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई। मिल के सभी गेट सील भी सील कर दिए गए। किसी को भी अंदर और बाहर आने-जाने की इजाजत नहीं है। इनकम टैक्स अफसरों की टीम लगातार दस्तावेजों और रिकॉर्ड्स की पड़ताल में जुटी हुई है।

छापा डलते ही जमा हुई भारी भीड़
आज सुबह जैसे ही शुगर मिल के बाहर गाड़ियों का काफिला देखा गया तो वहां भारी भीड़ जमा होने लगी। वहीं मिल में सुबह की शिफ्ट में काम करने वाले कर्मचारी भी पहुंच गए। सभी को गेट के बाहर ही रोक दिया गया। फिलहाल इस संबंध में आईटी अफसरों से पूछा गया तो उन्होंने बोलने से इंकार कर दिया।

 

यह भी पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनावः महागठबंधन का ‘तेजस्वी प्रण’ जारी, भाजपा पर सीधे वार

यहां से शेयर करें