संपूर्ण समाधान दिवस में 289 शिकायतों में से 31 का मौके पर निस्तारण

Ghaziabad news  संपूर्ण समाधान दिवस में शनिवार को जिलों की तीनों तहसील में अधिकारियों ने पीड़ितों की बारीकि से समस्याएं सुनीं। कुल 289 शिकायतों में से 31 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।
सदर तहसील में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 98 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से मौके पर 22 शिकायतों का निस्तारण किया गया।
सीडीओ ने पीड़ित की शिकायत का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण शासन की प्राथमिकता है।
इस दौरान एसडीएम अरुण दीक्षित, नगर निगम के अधिकारी, तहसीलदार, पुलिस अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
मोदीनगर तहसील में एडीएम एफआर सौरभ भट्ट की अध्यक्षता में अधिकारियों ने संपूर्ण समाधान दिवस में पीड़ितों की शिकायतें सुनी गईं। इस दौरान 97 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से मौके पर तीन शिकायतों का निस्तारण किया गया।
इस दौरान एसडीएम अजीत सिंह, एसीपी मोदीनगर, तहसीलदार, पुलिस अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
लोनी तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम ने लोगों की समस्याएं सुनीं। समाधान दिवस में एसडीएम के समक्ष 94 शिकायतें आईं। जिनमें से छह शिकायतों का निस्तारण हो सका।
इस दौरान सबसे ज्यादा राजस्व विभाग की 57 शिकायतें, नगर पालिका परिषद की 26 शिकायतें, पुलिस विभाग की छह, विद्युत विभाग की दो, जीडीए, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और समाज कल्याण विभाग की एक-एक शिकायत आई। इनमें से मौके पर छह शिकायतों का निस्तारण किया गया।
एसडीएम ने शेष 88 शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के लिए विभाग के अधिकारियों को दिए।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें