डीएम ने संपूर्ण समाधान दिवस में सुनीं फरियाद, आई 167 शिकायतें, 13 का निस्तारण
Ghaziabad news : जिले की सभी तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 167 प्रार्थना पत्र आए। इनमें से सिर्फ 13 प्रार्थना पत्रों का ही निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों के गुणवत्तापरक निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया।
प्रदेश शासन से शनिवार का दिन निर्धारित है। मगर पिछले शनिवार को पुलिस भर्ती परीक्षा होने की वजह से तहसील संपूर्ण समाधान का मंगलवार को आयोजन किया गया। मोदीनगर तहसील में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, एसडीएम मोदीनगर डॉ. पूजा गुप्ता, सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधर, जिला विकास अधिकारी प्रज्ञा श्रीवास्तव, एसडीएम न्यायिक राजेन्द्र कुमार शुक्ला समेत अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। दिवस में पीड़ितों की शिकायतों को सुनने के बाद जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण समय पर समाधान करना सुनिश्चित करें।
इस दौरान गन्ना किसानों ने गन्ना बकाया भुगतान कराने की मांग की गई। मोदीनगर,सदर तहसील और लोनी तहसील में कुल 167 शिकायतें प्राप्त हुई। इनमें से मौके पर सिर्फ 13 शिकायतों का ही निस्तारण किया जा सका।
Ghaziabad news
जिलाधिकारी ने कहा कि हमारी प्राथमिकता हैं हर परिवार-हर व्यक्ति सुखी से रहे, हर पात्र लाभार्थी को योजनाओं का लाभ मिले।
जिलाधिकारी ने कहा कि विभागीय कार्य ऐसे होने चाहिए कि किसी भी व्यक्ति को शिकायतकर्ता बनने की आवश्यकता ना पड़े। उन्होंने शिकायत करने वालों से कहा कि अगर समय पर शिकायतों का समाधान नहीं होता हैं,तो प्रत्येक कार्य दिवस में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय में शिकायत के साथ मिल सकते हैं। इस मौके पर जिलाधिकारी ने श्रम विभाग द्वारा निर्माण कामगार 5 श्रमिकों को धनराशि वितरित की। लाभार्थी पुनीता, कपिल, पायल को मातृत्व शिशु बालिका योजना के तहत 25-25 हजार रुपए की धनराशि के चेक वितरित किए।
बरीशा बेगम और ममता को मृत्यु एवं विकलांगता सहायता योजना के तहत 2-2 लाख रुपए के चेक वितरित किए। जिलाधिकारी के समक्ष 64 शिकायतें प्राप्त हुई। इसमें से सिर्फ 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
सदर तहसील
सदर तहसील का नेहरूनगर स्थित सामुदायिक केंद्र में संपूर्ण समाधान दिवस एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह की अध्यक्षता एवं एसडीएम सदर अरुण दीक्षित, तहसीलदार रवि सिंह आदि की मौजूदगी में शिकायतें सुनीं। इस दौरान 31 शिकायतें प्राप्त हुई। इनमें से सिर्फ 5 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
लोनी तहसील
लोनी तहसील में एडीएम वित्त एवं राजस्व सौरभ भट्ट की अध्यक्षता में एसडीएम निखिल चक्रवर्ती आदि के समक्ष शिकायतें सुनीं।
इस दौरान कुल 72 शिकायतें प्राप्त हुई।इनमें से मौके पर सिर्फ 4 शिकायतों का ही निस्तारण किया गया।
Ghaziabad news