हमारी पार्टी गरीब मजदूर किसान व व्यापारियों की सच्ची हितैशी: राजभर

modinagar news  सुहेल देव समाज पार्टी के नेता अरविंद राजभर ने कहा कि हमारी पार्टी व्यापारी किसान मजदूर व गरीब की सच्ची हितेशी है। बिना संकोच व्यापारी अपने किसी भी काम के लिए हमें याद कर सकते हैं।
राजभर ने कहा कि हमारे पिता के मंत्रालय से जुड़ा कोई भी कार्य बिना जीजक हमसे साझा कर सकते हैं कोई भी व्यापारी यदि हमारे पास आएगा तो उसकी हर प्रकार की समस्या का समाधान किया जाएगा। इससे उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री सतीश अग्रवाल, नगर अध्यक्ष अमित गोयल व महामंत्री निर्दोष काटना व पूर्व व्यापारी नेता अशोक अग्रवाल ने राजभर का भव्य स्वागत किया। इस मौके पर जगदीश मदान, बलराज गुर्जर, अमित कराटे, लोकेंद्र चौधरी ,निर्देश बैसला, आयुष तितोरिया, नितिन चौहान, प्रेम बाबू मौजूद रहे ।

 

यहां से शेयर करें