muradnagar news : दिल्ली मेरठ रोड़ स्थित आईटीएस डेंटल कॉलेज मुरादनगर ITS Dental College Muradnagar में मंगलवार को एमडीएस 2023-26 के सत्र शुभारंभ करने के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ओरिएन्टेशन कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि डॉ अरुण कुमार सिंह, डायरेक्टर, पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट आॅफ चाइल्ड हेल्थ नोएडा, उत्तर प्रदेश, पूर्व कुलपति, अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल विश्वविद्यालय, लखनऊ तथा आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डॉ आरपी चड्ढा, वाईस चेयरमैन, अर्पित चड्ढा एवं डायरेक्टर-पीआर, सुरिन्द्र सूद , संस्थान के डायरेक्टर-प्रिंसिपल, डॉ देवी चरण शेट्टी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। डॉ सोनाली तनेजा, डीन-पीजी स्टडीज, प्रोफेसर एंड एच.ओ.डी. कंजरवेटिव विभाग ने स्वागत भाषण में एमडीएस विद्यार्थियों और उनके माता-पिता को बधाई दी
डॉ देवी चरण शेट्टी, डायरेक्टर-प्रिंसिपल ने सभी एम.डी.एस विद्यार्थियों का स्वागत किया और छात्रों को संस्थान के अनुभवी शिक्षकों का परिचय कराया तथा सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।
muradnagar news :
सुरिन्द्र सूद, डायरेक्टर-पी.आर ने बताया और कहा कि कैसे यह संस्थान अन्य संस्थानों से अलग है। कार्यक्रम के मुख्य विशिष्ट अतिथि प्रो डॉ अरूण कुमार सिंह ने सभी नवीन विद्यार्थियों को एमडीएस पाठ्यक्रम की शुरूआत के अवसर पर बधाई दी और अपने विषाल अनुभव के साथ उन्हें सफलता की ओर आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन किया। उन्होंने विद्यार्थियों को इस तथ्य पर विस्तार से बताया कि आधुनिक दंत चिकित्सा आज न केवल दांतों की बीमारी के इलाज के लिए, बल्कि रोगी की एस्थेटिक डेन्टिस्ट्री के बारे मे जागरूक होना भी है।
muradnagar news :