आईटीएस में ओरिएंटेशन प्रोग्राम ‘एस्पिरेशन -2024’ आयोजित
1 min read

आईटीएस में ओरिएंटेशन प्रोग्राम ‘एस्पिरेशन -2024’ आयोजित

ghaziabad news  आईटीएस स्कूल आॅफ मैनेजमेंट मोहन नगर में मंगलवार को 29वें पीजीडीएम (2024 -26) बैच के प्रतिभागियों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम “एस्पिरेशन -2024” का शुभारम्भ हुआ। मुख्य अतिथि उत्तराखंड के पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत, विशिष्ट अतिथि आमोद कंठ सेवानिवृत्त आईपीएस एवं फाउंडर जनरल सेक्रेटरी, प्रयास जेएसी सोसायटी, नीरज शरण, फाउंडर सह चेयरमैन एवं सीईओ, औरा इंडस्ट्रियल सिस्टम्स एलएलसी, यूएसए, मि सौरभ शंकर, डायरेक्टर – एच आर, विवो इंडिया, डॉ अपराजिता प्रसाद, इंडिया सी एक्स लीडर, पी डब्लू सी इंडिया, मि शरद कुमार गुप्ता, वीपी- हेड जापानी जओई एम बी यू, याजकी इंडिया प्रा लि, आई.टी.एस -द एजुकेशन ग्रुप निदेशक (पी आर) सुरेन्द्र सूद, आई टी एस स्कूल आॅफ मैनेजमेंट के निदेशक डॉ अजय कुमार एवं पीजीडीएम चेयर पर्सन डॉ अनुषा अग्रवाल के जरिए संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया गया ।
निदेशक डॉ अजय कुमार ने छात्रों को आत्म निर्णय एवं आत्म संकल्प के साथ पूर्ण ऊजार्वान होकर धनात्मक विचारधारा के साथ लक्ष्य प्राप्ति की प्रेरणा दी। पीजीडीएम की चेयरपर्सन डॉ अनुषा अग्रवाल ने समस्त दो सप्ताह तक चलने वाले ओरिएंटेशन प्रोग्राम के कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि तीरथ सिंह रावत ने छात्रों से खासकर चरित्र निर्माण, समयबद्धता, अनुशासन और समाज सेवा की प्राथमिकता पर ध्यान आकर्षित किया। सुरेन्द्र सूद ने संस्थान की उपलब्धियों और इसके द्वारा दी गई सुविधाओ तथा चलाए गए कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला साथ ही उन्हें सही संकल्प और नई ऊर्जा एवं सृजनात्मक शक्ति के साथ एक सफल बिजनेस प्रोफेशनल बनने हेतु प्रेरित किया।

यहां से शेयर करें