ghaziabad news मोहन नगर स्थित आईटीएस स्कूल आॅफ मैनेजमेंट में 8 से 20 जुलाई तक 29वें पीजीडीएम (2024-26) बैच के प्रतिभागियों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम एस्पिरेशन-2024 का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि उत्तराखंड पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त आईपीएस एवं फाउंडर जनरल सेक्रेटरी आमोद कंठ, प्रयास जेएसी सोसायटी, नीरज शरण, फाउंडर सह चेयरमैन एवं सीईओ औरा इंडस्ट्रियल सिस्टम्स एलएलसी, यूएसए, सौरभ शंकर, डायरेक्टर- एचआर, विवो इंडिया, डॉ अपराजिता प्रसाद, इंडिया सी एक्स लीडर, पीडब्लूसी इंडिया, शरद कुमार गुप्ता, वीपी- हेड जापानी जओईएमबीयू, याजकी इंडिया प्रा लि, आई.टी.एस -द एजुकेशन गु्रप निदेशक (पीआर) सुरेन्द्र सूद, निदेशक डॉ अजय कुमार एवं पीजीडीएम चेयर पर्सन डॉ अनुषा अग्रवाल ने संयुक्त रूप सेदीप प्रज्ज्वलित कर ओरिएंटेशन प्रोग्राम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों को उत्साहित करना, संस्थान के विभिन्न नियमों और कॉरपोरेट जगत के बदलते परिवेश में सफलता के सूत्रों से परिचित कराना था। 20 जुलाई तक चले इस वाले ओरिएंटेशन प्रोग्राम के दौरान विभिन्न सत्रों में शिक्षा जगत और कॉरपोरेट जगत के एक्सपर्ट्स द्वारा मैनेजमेंट गेम्स, आइस ब्रेकिंग सत्र, बिजनेस इनसाइट्स, कॉरपोरेट टॉक्स, इंडस्ट्रियल विजिट्स एवं कॉरपोरेट एक्सपेक्टेशन एंड स्किल्स फॉर एस्पायरिंग प्रोफेशनल्स विषय पर पैनल डिस्कशन का आयोजन किया गया।