ghaziabad news अपर जिलाधिकारी नगर गम्भीर सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को विकास भवन स्थित दुर्गावती देवी सभागार में नॉर्को-आर्डिनेशन मैकेनिज्म (एनसीओआरडी) की बैठक का आयोजन किया गया।
अपर जिलाधिकारी नगर गम्भीर सिंह ने विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद को नशा मुक्त बनाने के लिए एक युद्ध—नशे के विरूद्ध टैग लाईन के तहत विशेष अभियान चलाया जाएं। ताकि जनपद में नशे के करोबार पर रोक लग सके।
उन्होने कहा कि गाजियाबाद क्षेत्र के सभी बस स्टेशनों पर उदघोषणा यंत्र से व्यापक प्रचार-प्रसार तथा परिवहन निगम के अनुबन्धित ढाबों पर भी नशा मुक्ति के लिए होर्डिंगस/बोर्ड लगाए जाएं। उन्होने कहा कि जनपद को नशा मुक्त बनाना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है।
इस मौके पर पुलिस विभाग, औषधि निरीक्षक, कृषि विभाग, जीआरपी, परिवहन, वन विभाग, यातायात, आबकारी विभाग, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और प्रतिनिधि मौजूद रहे।
ghaziabad news