सिक्योरिटी मनी मांगने पर संचालिका ने युवती को पीटा, वीडियो वायरल

Noida PG News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक लड़कियों के पीजी हॉस्टल में सिक्योरिटी डिपॉजिट की राशि वापस मांगने पर संचालिका ने एक युवती के साथ मारपीट कर दी। वीडियो में संचालिका युवती का हाथ मरोड़ते, थप्पड़ मारते और उसके बाल खींचते हुए साफ दिखाई दे रही है। घटना का यह 1 मिनट 13 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद सेक्टर-58 थाने में पीड़िता की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है।

विवाद की शुरुआत
घटना नोएडा के सेक्टर-62 स्थित ‘राज होम्स पीजी’ की है, जो केवल लड़कियों के लिए है। संचालिका रितु और उनके पति विपिन इसकी देखरेख करते हैं। पीड़िता युवती ने बताया कि मेस के खाने को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा था। लगभग एक महीने पहले संचालिका ने उसे कमरा खाली करने का नोटिस दिया था। बुधवार को युवती अपना सामान लेने और सिक्योरिटी मनी वापस मांगने पीजी पहुंची।

वीडियो में देखा जा सकता है कि रिसेप्शन एरिया के पास संचालिका रितु युवती का हाथ पकड़कर जोर से मरोड़ रही हैं। युवती बार-बार चिल्ला रही है, “मेरा फोन दो, बाहर जाने दो।” इस दौरान पीजी के बाहर खड़ा एक युवक (संभवतः युवती का साथी) वीडियो बना रहा है और मदद की गुहार लगा रहा है।

अंदर से विपिन की आवाज आ रही है, जो युवती को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं। संचालिका ने युवती के बाल भी खींचे और उसे बाहर जाने से रोका, जो लगभग बंधक बनाने जैसा था।

सेक्टर-58 थाने के प्रभारी ने बताया, “पीड़िता ने तहरीर दी है। मामला पीजी खाली करने और एडवांस राशि के विवाद से जुड़ा है। हमने IPC की धारा 323 (मारपीट), 504 (अपमान) और अन्य के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी पक्ष को नोटिस जारी कर पूछताछ की जाएगी।” डीसीपी नोएडा ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मामले की पुष्टि की और कहा कि विधिक कार्रवाई हो चुकी है।

सोशल मीडिया पर आक्रोश
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर भारी गुस्सा फूट पड़ा। कई यूजर्स ने इसे ‘पीजी में गुंडागर्दी’ करार देते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की। एक यूजर ने लिखा, “एक महिला दूसरी महिला को पीट रही है, ये कैसी सुरक्षा?” जबकि दूसरे ने कहा, “सिक्योरिटी मनी मांगना अपराध है क्या? पीजी संचालकों पर लगाम लगे।” वायरल पोस्ट्स में हजारों व्यूज और शेयर हो चुके हैं, जो छात्राओं और अभिभावकों में पीजी हॉस्टल्स की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा रहे हैं।

पीड़िता का दर्द
पीड़िता ने बताया कि मेस का खाना खराब होने की शिकायत पर संचालिका नाराज हो गई थीं। नोटिस के बाद भी एडवांस राशि नहीं लौटाई गई। “मैं सिर्फ अपना हक मांग रही थी, लेकिन उन्होंने मुझे पकड़ लिया। हाथ में चोट आई है, और मानसिक रूप से टूट गई हूं,” उन्होंने कहा। साथी युवक ने वीडियो बनाकर पुलिस को सौंपा, जिससे मामला सुर्खियों में आया।

यह घटना नोएडा जैसे शहरों में पीजी हॉस्टल्स की स्थिति पर सवाल खड़े कर रही है, जहां हजारों छात्राएं रहती हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे मामलों में तुरंत कार्रवाई जरूरी है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। पुलिस ने जांच पूरी होने का भरोसा दिया है, लेकिन सोशल मीडिया पर #JusticeForNoidaPGGirl ट्रेंड कर रहा है।

यहां से शेयर करें