नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए ई बसों का संचालन, बोर्ड से मिली हरी झंडी

Noida Greater Noida Yamuna Authority E Buses: नोएडा, ग्रेटर नोएड और यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के बीच कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए ई-बसों के संचालन को बोर्ड ने हरी झंडी दे दी है। 500 एसी ई-बसों के संचालन और रूट को सैद्धांतिक मंजूरी मिलने के बाद अब यात्रा करना आसान हो जाएगा। नोएडा प्राधिकरण की 216वीं और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में यह फैसला लिया गया।
जीसीसी मोड पर ई-बसों का होगा संचालन
बता दें कि तीनों प्राधिकरण क्षेत्र में जीसीसी मोड पर ई-बसें संचालित करने की योजना है। नोएडा, ग्रेनो व यमुना प्राधिकरण की 24 रूटों पर ई-बसें चलेंगी। इस प्रोजेक्ट के मुताबिक हर सभी 24 रूटों पर हर 10 मिनट पर बस मिलेंगी। मुख्य सचिव सह अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में ऑनलाइन बोर्ड बैठक संपन्न हुई। इसमें नोएडा, ग्रेनो और यमुना प्राधिकरण के अफसर शामिल रहे। दरअसल गौतमबुद्ध नगर व गाजियाबाद आवासीय, औद्योगिक, वाणिज्यिक तथा उच्च शैक्षणिक संस्थानों का केंद्र है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में बड़ी संख्या में बहुमंजिला इमारतें बनाई जा रही हैं साथ ही रिहायशी क्षेत्र विकसित किए जा रहे हैं। बढ़ती आबादी को देखते हुए तीनों प्राधिकरण क्षेत्र में सार्वजनिक परिवहन की सुविधा के लिए ई- बसों का संचालन प्रस्तावित है। ई-बसों के संचालन के लिए डायरेक्ट्रेट अर्बन ट्रांसपोर्ट इसकी डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनाएगा। फिर इसके संचालन समेत अन्य कार्यों के लिए टेंडर निकालेगा। तीनों प्राधिकरण क्षेत्र में सिटी बस सेवा का संचालन होगा। इससे पहले डायरेक्ट्रेट अर्बन ट्रांसपोर्ट ने फिजिबिलिटी रिपोर्ट भी तैयार की है। स्थलीय निरीक्षण और सर्वे के बाद अक्तूबर में इसकी आरएफपी शासन को भेजी थी।

 

यह भी पढ़े : जीपीए धारकों के लिए बोर्ड पास की नई नीति, अब आसान होगा प्रोपर्टी ट्रांसफर

यहां से शेयर करें