ghaziabad news थाना साइबर क्राइम ने बुधवार को रियल 11 गेमिंग मोबाइल एप के पेमेन्ट गेट—वे को हैक कर 1.01 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले तीन ठगों को गिरफ्तार किया है। इनमे दो आरोपी पिता-पुत्र हैं। इनके कब्जे से चेक बुक, पासबुक, एटीएम व मोबाइल फोन बरामद किये गये। आरोपियों के 25 लाख रुपये फ्रीज कराये गए।
एडीसीपी पीयूष सिंह ने पत्रकारों को बताया कि अमित यादव के साथ उनकी कम्पनी के रियल 11 गेमिंग मोबाइल एप पेमेन्ट गेट-वे को साइबर अपराधियों ने हैक कर लिया। अपराधियों ने यूजर आईडी वालेट बनाकर उसमें कुछ पैसे जमा कर गेमिंग एप के पेमेन्ट गेटवे को हैक कर पैसे जमा किया। इसके बाद जमा किए गए धनराशि से अधिक धनराशि वालेट में जमा दिखाकर अपने वालेट से रिफंड के रूप में विभिन्न खातों में कुल 1,01,14,095 रुपये निकालकर साइबर फ्रॉड की घटना को अंजाम दिया।
इस सम्बंध में अमित यादव ने 27 नवम्बर 2024 को थाना साइबर क्राइम में मुकदमा दर्ज कराया। कार्रवाई करते हुए साइबर टीम ने अन्तरराज्यीय गिरोह के सदस्य बाराबंकी के फतेहपुर निवासी देशराज, अभिषेक कुमार और आकाश को विजय नगर से गिरफ्तार किया है। देशराज ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उनका बेटा रजनीश पिछले काफी समय से तमिलनाडू में तो दूसरा बेटा आनन्द झारखण्ड में रह रहा है। दोनों कुछ लोगों के साथ मिलकर गेमिंग एप को हैक कर धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दे रहे थे। अभियुक्त रजनीश की तलाश की जा रही है।
ghaziabad news