Online Fraud: पापा मुझे बचा लो, सुनते ही पिता गिर गए बाद में पता चला..
1 min read

Online Fraud: पापा मुझे बचा लो, सुनते ही पिता गिर गए बाद में पता चला..

 नोएडा। साइबर ठगी को लेकर दिन प्रतिदिन नए नए मामले सामने आ रहे हैं। इस बार साइबर अपराधियों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के सहारे जिला अस्पताल नोएडा के चीफ फार्मासिस्ट के बेटे की आवाज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से आवाज निकालकर अस्पताल कर्मी से 40 हजार ठग लिए। थाना सेक्टर 39 पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है

यह भी पढ़ें: LokSabha Election: भाजपा के कुनबे में एक ओर दिग्गज, आंध्र प्रदेश की राजनीति में नया मोड़

Online Fraud

वॉइस क्लोनिंग के जरिए ठगी का नोएडा में यह पहला मामला बताया जा रहा है। जिला अस्पताल में कार्यरत चीफ फार्मासिस्ट आलोक पांडे ने पुलिस को बताया कि बीते दिनों उनके पास अनजान नंबर से कॉल आया। कॉलर ने खुद को मुंबई पुलिस का अफसर बताया और उनके बेटे की एक महिला की हत्या में संलिप्त होने की बात बताई। जिला अस्पताल के चीफ फार्मासिस्ट आलोक पांडे का बेटा मुंबई में ही है। ऐसे में उन्हें अनहोनी की आशंका सताने लगी।

यह भी पढ़ें: दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और पूरे एनसीआर में प्रोपर्टी खरीदने से पहले रखें इन बातों का ख्याल, नही तो हो जाएंगे बर्बाद

 

डीपी में पुलिस की वर्दी में थी फोटो
जिस नंबर से कॉल आया था उस पर जलसाज ने फोटो भी पुलिस की वर्दी में डीपी लगा रखी थी ताकि वह पुलिस के होने का यकीन दिला सके। जब ठगों ने चीफ फार्मासिस्ट आलोक के बेटे की रोते हुए आवाज सुनाई तो चीफ फार्मासिस्ट डर गए। बेटे आलोक ने मदद मांगते हुए कहा कि पापा मुझे बचा लो, मैं बुरे तरीके से फस गया हूं। बेटे की आवाज सुनते ही आलोक पांडे लड़खड़ा के नीचे गिर गए। फिर क्या था उन्होंने इधर उधर फोन भी घुमाया। अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Online Fraud

यहां से शेयर करें