ऑनलाइन सट्टा खेलने वाले गैंग का पर्दाफाश, 4 अभियुक्त गिरफ्तार 

shikohabad news पुलिस ने क्रिकेट मैच के दौरान  ऑनलाइन सट्टा खेलने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के पास से नगदी, पर्ची, कार बरामद हुई। पुलिस ने आरोपियों का चालान कर दिया। शुक्रवार की रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोगों द्वारा क्रिकेट मैच में ऑन लाइन सट्टा लगा रहे हैं । इस सूचना पर पुलिस ने बीएमडब्लू कार के अन्दर क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाते हुये 4 लोगों को दबोच लिया। आरोपी अवैध तरीके से क्रिकेट मैच पर आर्थिक लाभ कमाने के उद्देश्य से हार जीत की धन कमाने के लिए सट्टा लगाने का कार्य कर रहे थे।
            पुलिस को आरोपियों की तलाशी में 2700 रूपये नगद, 2 मोबाइल, दो सट्टा पर्ची व एक पेन, बीएमडब्लू कार को बरामद किया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के नाम मंकुल महाजन पुत्र केवल कृष्ण महाजन निवासी शम्भूनगर, मुरारी लाल पुत्र नौरंगी लाल निवासी मौहल्ला खेडा, दिलशाद पुत्र इरशाद, रिजवान पुत्र नौशेखान निवासी नाई वाली मस्जिद के पास रुकनपुर बताया है ।
यहां से शेयर करें