Ghaziabad news : जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में सिटी मजिस्ट्रेट शुभांगी शुक्ला ने एक भजन प्रस्तुत किया। जिसे सुनकर पूरा भवन तालियों से गूंज उठा।
एडीएम सिटी गंभीर सिंह और एडीएम ई रणविजय सिंह ने गांधी और शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अनेक बातें बताई और उन महापुरुषों के बताये रास्तों पर चलने के लिए प्रेरित किया।
Ghaziabad news :
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी ने अपने सम्पूर्ण जीवन में सभी को सत्यता, कर्तव्यपरायणता, निष्ठा, सद्भाव, शांति, प्रेम और अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।उन्होने देश के प्रत्येक नागरिक को स्वच्छता, सादगी को अपने जीवन में आत्मसात करने का संदेश दिया। शास्त्री जी ने बहुत कठिन परिश्रम कर शिक्षा ग्रहण की और वह भारत के दूसरे भारत प्रधानमंत्री बने। जब देश विदेशी आक्रमणों और अन्न की कमी से जूझ रहा था तब उन्होंने जय जवान-जय किसान का नारा दिया।
हम सभी को महापुरुषों के जीवन से सीख लेते हुए उन प्ररेणाओं को अपने जीवन में उतराना चाहिए। साथ ही उन्होंने सभी को गांधी और शास्त्री जयंती की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप कुमार नाजिर ने किया।
इस दौरान एडीएम एफआर विवेक श्रीवास्तव, एडीएम एलए श्याम अवध चौहान, जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह, जिला आपूर्ति अधिकारी डॉ. सीमा बालियान सहित कलेक्ट्रेट, विकास भवन और सूचना विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
Ghaziabad news :