यति नरसिंहानंद के बयान को लेकर लगातार मुसलमानों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। खासतौर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हर जिले में मुस्लिम समाज प्रदर्शन कर रहा है। फिलहाल तो एक ही व्यक्ति ने पूरे प्रदेश का सौहार्दपूर्ण माहौल बिगाड़ दिया है। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है लेकिन यति नरसिंहानंद की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। अलग अलग सामाजिक संगठन उसकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, सहारनपुर, बागपत, बिजनौर और लखनऊ में मुस्लिम संगठन यति नरसिंहानंद के खिलाफ़ प्रदर्शन कर रहे। हालांकि पुलिस प्रदर्शन को शांतिपूर्ण तरीके से करने की अपील कर रही है। लेकिन कुछ जगहों पर प्रदर्शन रोकने की पुलिस ने कोशिश भी की। नोएडा में पुलिस सतर्क बरत रही है ताकि किसी भी तरह की अनहोनी घटना ना हो।
महमूद मदनी ने गृहमंत्री को पत्र लिखकर की कार्रवाई की मांग
सहारनपुर। जमीयत उलमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व राज्यसभा सांसद मौलाना महमूद मदनी ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने यति नरसिंहानंद के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। पत्र में लिखा है कि यति नरसिंहानंद नफरत फैलाने वाले व्यक्ति हैं, जो इस्लाम और मुसलमानों के खिलाफ लगातार जहर उगलने का काम कर रहे हैं, लेकिन इस बार सभी हदों को पार कर दिया है। इस हरकत को किसी भी स्थिति में नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। मदनी ने कहा कि यह बयान न केवल मुसलमानों की भावनाओं का अपमान है, बल्कि यह एक सोची-समझी योजना के तहत सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश है। उन्होंने गृहमंत्री से इस आपत्तिजनक वीडियो को सोशल मीडिया से हटवाए जाने और यति नरसिंहानंद के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। देवबंद में भीम आर्मी और मुस्लिम समाज के लोगों ने कोतवाली पर प्रदर्शन भी किया।