गंगनहर शनि मंदिर पुजारी मुकेश गोस्वामी पर एक लाख का इनाम
1 min read

गंगनहर शनि मंदिर पुजारी मुकेश गोस्वामी पर एक लाख का इनाम

muradnagar news  तीन माह से अधिक समय से फरार गंगनहर शनि मंदिर के पूर्व पुजारी मुकेश गोस्वामी पर पुलिस ने एक लाख का ईनाम घोषित किया है।
बता दें कि गंग नहर स्थित शनि मंदिर घाट पर चेजिंग रूम में सीसीटीवी कैमरे लगाकर महिलाओ की वीडियो बनाने के मामले में 21 जून से पुजारी मुकेश गोस्वामी फरार चल रहा है।
कमिश्नर अजय मिश्रा ने पहले मुकेश गोस्वामी पर 25 हजार 50 हजार घोषित किया था। लेकिन अब इनाम की राशि को बढ़ाकर 1 लाख रुपए क र दिया गया है।
बता दें कि एक महिला गंगनहर में नहाने के बाद घाट पर बने कपड़े बदलने के चेंजिंग रूम में गई। महिला ने चेंजिंग रूम में कैमरे लगा देखा तो उसने शनि मंदिर घाट पुजारी मुकेश गोस्वामी पर चेंजिंग रूम में कैमरा लगाकर वीडियो बनाने का आरोप लगाकर हंगामा किया। हंगामा की सूचना पर गंगनहर चौकी प्रभारी सुरेन्द्र सिंह ने पहुंच कर महिला का शांत कर कैमरे की डीवीआर व पुजारी मुकेश गोस्वामी का फोन जप्त कर लिया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मुकदमा दर्ज होते ही पुलिस ने आरोपी पुजारी मुकेश गोस्वामी के घर व गंगनहर पर दबिश की । पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी पुजारी मुकेश गोस्वामी फरार हो गया था।

यहां से शेयर करें