एक दिवसीय मीना मेला का हुआ आयोजन, दी गई  जानकारियां 

firozabad news  मीना दिवस के अवसर पर दतावली विकासखंड में बालिकाओं की शिक्षा एवं सशक्तिकरण के मुद्दे पर अभिभावकों एवं जनसमुदाय को जागरूक करने हेतु एक दिवसीय मीना मेला का आयोजन मास्टर ट्रेनर / नोडल मीना मंच सुगमताकर्ता श्रीमती सीमारानी निमेष , श्रीमती रजनी और श्रीमती मनीषा रानी के नेतृत्व में किया गया । इस अवसर पर मीना मंच समिति के बच्चों द्वारा विद्यालय में मीना मेला कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय परिसर में स्टॉल प्रदर्शित किए गए, जिसमें विज्ञान के खेल, गणित के ट्रिक, कबाड़ से जुगाड़, जलवायु परिवर्तन एवं स्वच्छ परिवेश, कानूनी जागरूकता, माहवारी स्वच्छता प्रदर्शन पैनल चर्चा पोस्टर, बाल अखबार, कॉमिक बुक का निर्माण एवं प्रदर्शन खेलकूद जैसे कबड्डी, क्रिकेट, कैरम, पपेट निर्माण, थिएटर पर आधारित खेल आदि के बारे में जानकारी दी गई ।
              कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती पूजन से किया गया। विद्यालय परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत मीना पर आधारित फिल्म  ” मुझे स्कूल अच्छा लगता है ” का प्रदर्शन तथा मीना मंच के बच्चों द्वारा विविध सामाजिक मुद्दों तथा स्वास्थ्य एवं पोषण सुरक्षा संरक्षण, बाल विवाह, दहेज प्रथा सेल्फ एस्टीम, महिला शिक्षा एवं सशक्तिकरण तथा अन्य स्थानीय समस्याओं पर आधारित नाटकों गीतों आदि का प्रस्तुतीकरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन संजय कुशवाह स.अ. द्वारा किया गया। इसी क्रम में कक्षा 8 की बालिका करिश्मा द्वारा गर्भ में पल रही बेटी की इच्छा पर आधारित मन  मोहने वाली एक कविता को सुनाया । तथा वर्तमान तीन पाॅवर एंजेल एवं एक पास आउट पाॅवर एंजेल के साथ माता-पिता एवं सुगमकर्ता को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामगनेश, प्रधान प्रतिनिधि अजय यादव, सरिता कुमारी, मालती, राम शर्मा, हेमंत सिंह, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, आंगनवाड़ी सहायिका, एवं समस्त स्टाफ के साथ साथ ग्रामवासी  आदि उपस्थित रहे ।
यहां से शेयर करें