गिन्नी देवी मोदी महिला महाविद्यालय में एक दिवसीय शिविर

Modinagar news : गिन्नी देवी मोदी महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के इकाई -बी एवं इकाई- सी ने मंगलवार को एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया।
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. वंदना शर्मा, डाइटिशियन् एकता भारद्वाज, डायरेक्टर -पोषाहार गाजियाबाद, वर्षा गुप्ता, लायंस क्लब राइजिंग स्टार की प्रेसिडेंट ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
स्वयंसेविकाओं ने पोस्टर एवं स्लोगन बनाएं एवं नॉन फायर कुकिंग के माध्यम से मोटापे को घटाने वाली डिशेस की जानकारी दी।
इस मौके पर वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ पूनम शर्मा, डॉ ऋषिका पांडे, रश्मि चौधरी, डॉ राखी मित्तल, डॉ मीनू अग्रवाल, सुश्री मंजू कनौजिया, ऐश्वर्या बहुगुणा, मधुलिका एवं ज्योति का विशेष सहयोग रहा।

यहां से शेयर करें