एक बार फिर प्राधिकरण घेरेंगे किसान, करेंगे हल्ला बोल, जुटा रहे जनसमर्थन

नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण के बाहर किसानों का धरना प्रदर्शन अब आम बात हो चली है। अपनी मांगों को लेकर किसान लगातार प्राधिकरण अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं। मगर न तो उनकी मांगें पूरी हो रही है और ना ही समस्याओं का समाधान हो रहा है। इस बार भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने एेलान कर दिया है की 8 जुलाई को प्राधिकरण पर प्रदर्शन किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने जनसमर्थन जुटाना शुरू कर दिया है। किसान यूनियन के नेताओं ने बताया कि वे शहर के अलग अलग गांवों में जाकर प्राधिकरण से पीड़ित लोगों से बातचीत कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने सेक्टर 9 में बनी झुग्गियों में भी जाकर बातचीत की।

 

Read Also: Delhi News: एक्सपो में एआई-संचालित मिशन ड्रोन, फायरफाइटर, रेस्क्यू ड्रोन का प्रदर्शन

ताकि जो जैसा है उसे वैसा ही प्राधिकरण छोड़ सके। सेक्टर 9 फर्नीचर मार्केट में उन्होंने आवाहन किया कि अधिक से अधिक लोग जुटे, ताकि प्राधिकरण को करारा जवाब दिया जा सके। परविंदर अवाना ने बताया कि 8 जुलाई से उनका संगठन धरना प्रदर्शन करने जा रहा है। जब तक प्राधिकरण की ओर से उनकी मांगें पूरी नहीं की जाएगी, तब तक धरना जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि गांव में यूनियन को पूरा समर्थन मिल रहा है। वही भाकियू के जिलाध्यक्ष अशोक भाटी ने बताया कि गांव गांव जाकर जनसमर्थन जुटा रहे हैं ताकि प्राधिकरण का घेराव किया जा सके। उन्होंने कहा कि भरपूर समर्थन भी मिल रहा है। मांगे पूररीी होने तक प्राधिकरण पर धरना जारी रहेगा।

यहां से शेयर करें