लुक्सर जेल में एक बार फिर कैदी की मौत, जेल प्रशासन संदेह के घेरे में
1 min read

लुक्सर जेल में एक बार फिर कैदी की मौत, जेल प्रशासन संदेह के घेरे में

Greater Noida Luxer jail। गौतमबुद्ध नगर की लुक्सर जेल में बंद बंदी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि उसने गमछे से गले में फंदा लगाकर आत्महत्या की। उसने मानसिक तनाव के चलते यह कदम उठाया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक मूलरूप से ग्राम पीडिया खुर्द जिला बलरामपुर का रहने वाला 42 वर्षीय बनारसी लुक्सर जेल में बंद था। जेवर कोतवाली पुलिस ने करीब 10 महीने पहले आरोपी बनारसी को हत्या के मुकदमे में गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें: कारगिल रजतम में वीर सैनिकों व शहीदों के परिवारों का हुआ ऐतिहासिक सम्मान

बनारसी पर साथी की हत्या करने का आरोप था। पुलिस के मुताबिक 13 सितंबर 2023 से हत्यारोपी बनारसी लुक्सर जेल में बंद था। जेल परिसर में गुरुवार को बंदी बनारसी ने पानी की टंकी के पाइप पर अपने गमछे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस का कहना है कि बनारसी से पिछले 10 महीने से परिवार का कोई सदस्य मिलने नहीं आया था। उसकी कोई जमानत भी नहीं करवा रहा था। इसके चलते हुए वह मानसिक रूप से परेशान था। आशंका है कि मानसिक तनाव के चलते उसने खुदकुशी की। हालांकि, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यहां से शेयर करें