Kargil Vijay Diwas : नई दिल्ली। दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने शनिवार को कारगिल विजय दिवस पर दिल्ली विश्वविद्यालय के शिवाजी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की। यह जानकारी शिक्षा मंत्री अपने एक्स पर साझा की।
Kargil Vijay Diwas :
शिक्षा मंत्री ने एक पोस्ट में कहा कि आज कॉलेज के पूर्व छात्र वीर शहीद कैप्टन हनीफ उद्दीन, कैप्टन सुमीत रॉय और कारगिल युद्ध के वीर नायक कैप्टन अनुज नैयर की तस्वीरों को नमन करते हुए गर्व, सम्मान और संवेदना से मन भर आया। इस अवसर पर शहीद कैप्टन सुमीत रॉय की माता से मिलने का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ। उनके मुख से अपने बेटे की वीरगाथा सुनते समय दिल गर्व से भर उठा और आंखें नम हो गई।
शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि ऐसे अमर बलिदानियों की कहानियां हमें सिर्फ प्रेरणा नहीं देतीं, बल्कि राष्ट्रभक्ति की असली परिभाषा सिखाती हैं। हमें अपनी सेना पर गर्व है।
Kargil Vijay Diwas :

