समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ के बांग्लादेश को लेकर दिए गए बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए तंज भी कसा है। अखिलेश यादव ने कहा कि ये काम प्रधानमंत्री जी का है, भारत सरकार का है कि किस देश के साथ कैसा संबंध रखना है। यह पहली बार नहीं जब मुख्यमंत्री जी कह रहे हैं, वो पहले भी कह चुके हैं।
इस दौरान सीएम योगी ने प्रधानमंत्री मोदी के पांच संकल्प भी दोहराए। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कहा था कि गुलामी के प्रतीकों को समाप्त करेंगे। अपने वीरों और सैनिकों का सम्मान करेंगे। एकता और एकात्मता के लिए कार्य करेंगे। किसी को भी समाज में विद्वेष फैलाने की छूट नहीं दी जाएंगी। जाति, क्षेत्र, भाषा के नाम पर तमाम अन्य वादों के आधार पर बांटने वालों से सावधान करेंगे। अपने नागरिक कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए भारत को दुनिया की सबसे बड़ी ताकत के रूप में स्थापित करेंगे।
यह भी पढ़े : अग्निशमन विभाग की सूझबूझ से बची 70 लोगों की जान, ऐसे चला रेस्क्यू ऑपरेशन
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, वो प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं। कम से कम प्रधानमंत्री का रोल उन्हें नहीं प्ले करना चाहिए। ये काम प्रधानमंत्री जी का है, भारत सरकार का है कि दुनिया में किस देश के साथ कैसा संबंध रखना है। यह पहली बार नहीं है जब मुख्यमंत्री जी कह रहे हैं, पहले भी कह चुके हैं. मुझे उम्मीद है कि दिल्ली वाले उन्हें समझाएंगे कि दिल्ली वाले फैसलों पर वह हस्तक्षेप न करें।
आगरा में सीएम योगी ने कहा था…
बता दें कि आगरा में वीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का अनावरण करते हुए सीएम योगी ने कहा था कि यहां बांग्लादेश वाली गलतियां नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता है। राष्ट्र तब सशक्त रहेगा, जब हम एक रहेंगे तो नेक रहेंगे, सुरक्षित रहेंगे और बंटेंगे तो कटेंगे।