olympics 2024: निशा महिला 68 किग्रा कुश्ती के क्वार्टरफाइनल में हारी

olympics 2024:

olympics 2024: पेरिस: भारतीय पहलवान निशा दहिया को पेरिस ओलंपिक 2024 में महिलाओं के 68 किग्रा फ्रीस्टाइल क्वार्टरफाइनल कुश्ती मैच में उत्तरी कोरिया की पाक सोल गम के खिलाफ 8-10 से हार सामना करना पड़ा। पिछले साल एशियाई चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता निशा ने गंभीर चोट लगने से 33 सेकेंड पहले दूसरे पीरियड में 8-2 की आसान बढ़त बना ली थी। भारतीय पहलवान अपने पिछले प्रदर्शन की बराबरी करने में असफल रही एवं बचे हुए मैच में संघर्ष करना पड़ा। वहीं पाक सोल गम ने मुकाबला जीतने के लिए वापसी कर ली। इससे पहले निशा ने ओलंपिक में पर्दापण करते हुए चैंप डी मार्स एरिना में 6-4 से जीत हासिल की।

olympics 2024:

यहां से शेयर करें